30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहारा को हरा भूमिपुत्र चैंपियन

घाटशिला : मऊभंडार स्पोर्ट्स क्लब मैदान में सोमवार की रात कृत्रिम रोशनी में खेले गये 23 वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब भूमिपुत्र एलेवन धर्मबहाल घाटशिला ने जीत लिया. फाइनल मैच में भूमिपुत्र की टीम ने सहारा एलेवन जमशेदपुर को 9 विकेट से पराजित किया. सहारा की टीम ने टॉस जीत कर पहले […]

घाटशिला : मऊभंडार स्पोर्ट्स क्लब मैदान में सोमवार की रात कृत्रिम रोशनी में खेले गये 23 वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब भूमिपुत्र एलेवन धर्मबहाल घाटशिला ने जीत लिया.

फाइनल मैच में भूमिपुत्र की टीम ने सहारा एलेवन जमशेदपुर को 9 विकेट से पराजित किया. सहारा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 54 ही रन बना सकी. भूमिपुत्र के गेंदबाज राज की घातक गेंदबाजी के समक्ष सहारा के खिलाड़ियों ने घुटने टेक दिया.

मंजीत 22 और महेश ने 10 रन बनाये. राज ने 3 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिया तो सन्नी ने 3 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिया. जवाब में भूमिपुत्र की टीम ने 5.1 ओवर में 1 विकेट खोकर 58 रन बना कर मैच 9 विकेट से जीत लिया. रितेश 22 और टिंकू ने नाबाद 29 रन बनाये. सन्नी छह रन बना कर नाबाद रहे.

सहारा के सौरभ ने 1 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट लिया. फाइनल मैच के अंपायर चैतन सिन्हा और अभिजीत सिन्हा थे. विजयी टीम को एचसीएल/आइसीसी के सीएमडी केडी दिवान ने ट्रॉफी और एक लाख रुपये का चेक दिया. दूसरी तरफ उप विजेता टीम सहारा को डायरेक्टर पर्सनल अनुपम आनंद ने ट्रॉफी और 50 हजार रुपये का चेक दिया.

जिन्हें पुरस्कार मिला. प्रथम सेमीफाइनल के मैन ऑफ द मैच सहारा एलेवन के तन्नु, द्वितीय सेमीफाइनल का मैन ऑफ द मैच बीसीए बी के प्रिंस, मैन ऑफ द मैच तृतीय क्वार्टर फाइनल के भूमिपुत्र एलेवन के सन्नी, चौथे क्वार्टर फाइनल के मैन ऑफ द मैच बीसीए ए के तौशिफ, मैन ऑफ द मैच प्रथम सेमीफाइनल के सहारा एलेवन के मंजीत, मैन ऑफ द मैच द्वितीय सेमीफाइनल में भूमिपुत्र एलेवन के राज,
मैन ऑफ द मैच फाइनल का पुरस्कार भूमिपुत्र के सन्नी को मिला. सर्वाधिक रन एक इनिंग में बनाने का पुरस्कार एलेवन स्टार कोलकाता के कौशिक को मिला. काशिक ने 89 रन बनाये थे. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार भूमिपुत्र के सन्नी को मिला. सन्नी ने प्रतियोगिता में 26 विकेट लिये. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार सहारा एलेवन के मंजीत को मिला. इस प्रतियोगिता के हीरो यानी मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार सहारा एलेवन के मंजीत को मिला.
इस मौके पर वीवी वेनू गोपाल राव, शुभेंद्र नंद, एस भट्टाचार्य, संतोष शर्मा, एचसी श्रीवास्तव, बीएन सिंहदेव, ओम प्रकाश सिंह, एनके राय, शक्ति प्रसाद धल, गुरू बचन सिंह, अजब सिंह आदि उपस्थित थे. संचालन जेके उपाध्याय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन एनएल पटेल ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें