घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की धर्मबहाल पंचायत नव निर्वाचित मुखिया मानको मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य कमल बेरा, बुद्धेश्वर मार्डी ने संयुक्त रूप से बताया कि रविवार को प्रखंड कार्यालय में खाद्य सुरक्षा अधिनियम मामले का निपटारा किया जायेगा.
पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि इस मामले के निष्पादन के लिए ग्राम प्रधान और वार्ड सदस्यों से अपील की गयी है कि रविवार को कार्यालय में उपस्थित होकर गरीबों के मामले का निपटारा करें. वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र से धर्मबहाल पंचायत के कटिनपाड़ा, लालडीह, धर्मबहाल, ऐदलबेड़ा और चुनूडीह में प्रचार प्रसार किया जा रहा है कि रविवार को लाभुक आवेदन भर कर प्रखंड कार्यालय में जमा करें.