23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामेश्वरम व कोणार्क के बीच फाइनल आज

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा में आयोजित डीएइ बास्केटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन पहला सेमीफाइनल मैच रामेश्वरम व एलोरा के बीच खेला गया. इस मैच में रामेश्वरम की टीम एलोरा पर भारी पड़ी. इस मैच में रामेश्वरम को 42 अंक मिले वही एलोरा 25 अंक लाकर हार गयी. इसी तरह दूसरा मैच कोर्णाक (जादूगोड़ा ) व अजंता […]

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा में आयोजित डीएइ बास्केटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन पहला सेमीफाइनल मैच रामेश्वरम व एलोरा के बीच खेला गया. इस मैच में रामेश्वरम की टीम एलोरा पर भारी पड़ी. इस मैच में रामेश्वरम को 42 अंक मिले वही एलोरा 25 अंक लाकर हार गयी. इसी तरह दूसरा मैच कोर्णाक (जादूगोड़ा ) व अजंता के बीच खेला गया.

दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई. अंत में यूसिल की कोर्णाक टीम (जादूगोडा) विजयी हुई. इस प्रतियोगिता में यूसिल की कोर्णाक टीम को 68 अंक मिले वही अजंता टीम को 65 अंक ही मिले. यूसिल की कोर्णाक टीम की जीत की खबर सुनते ही जादूगोडा के दर्शक व यूसिल के अधिकारी जश्न में डूब गये.

रविवार को यूसिल की कोर्णाक टीम व रामेश्वरम के बीच फाइनल मैच संध्या साढ़े चार बजे खेला जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में बास्केटबॉल कोच प्रदीप मुखर्जी, पीके धर, रमेश बेसरा, एसके सिन्हा, शंकर हो, नेहरु मांझी समेत यूसिल स्पोटस काउंसिल से जुड़े लोगों की अहम भूमिका रही.

अजंता टीम ने रेफरी पर गलत निर्णय लेने का लगाया आरोप
कोर्णाक और अजंता टीम में चल रहे कांटे की टक्कर में मैच की शुरुआत से पोइंट बोर्ड पर लीड कर रहे अजंता के टीम को अंत में कोर्णाक की टीम से हार का मुंह देखना पड़ा. खेल के समाप्त होने के बाद अचानक अजंता के खिलाड़ियों ने कोर्ट के बाहर बैठे चीफ रेफरी प्रदीप मुखर्जी से बकझक करना शुरू कर दिया. अजंता के खिलाड़ियों के अनुसार रेफरियों द्वारा बार–बार गलत डिसीजन अजंता के टीम को दिया जा रहा था. जिसके कारण अजंता की टीम की हार हुई. हालांकि उपस्थित अधिकरियों द्वारा मामले को सुलझा दिया गया.
इस संबंध में चीफ रेफरी प्रदीप मुखर्जी ने कहा कि जब तक अजंता की टीम लीड कर रही थी तब तक रेफरियों ने सही डिसीजन दिया और अचानक से हारने के बाद अजंता की टीम को डिसीजन गलत लगने लगी. उन्होंने कहा कि हमलोग यहां पहले दिन से ही अंपायरिंग कर रहे पर अभी तक कोई विवाद नहीं हुआ. हमलोग बाहर से आये हुए है और हमारे लिए सभी खिलाड़ी एक समान हैंं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें