घाटशिला : घाटशिला की मुख्य सड़क और काशिदा से एनएच को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर शनिवार को पांच संगठनों ने एसडीओ को पांच दिसंबर को घाटशिला बंद से संबंधित ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में कहा गया है कि घाटशिला की मुख्य सड़क जजर्र स्थिति में है. राजस्टेट से हाथीजोबड़ा पुलिया तक सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है. यही हाल काशिदा राम मंदिर से एनएच 33 को जोड़ने वाली सड़क की है, इसलिए दोनों सड़कों की मरम्मत अविलंब करायी जाये, ताकि लोगों को आवागमन में दिक्कत नहीं हो.
18 नवंबर को झारखंड अगेंस्ट करप्शन, एआइडीएसओ, मैक्सी-टैक्सी एसोसिएशन, शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक संघ और समाज सुरक्षा समिति ने एसडीओ को ज्ञापन सौंप कर 15 दिनों के अंदर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की थी, परंतु उनकी मांगों पर विचार नहीं हुआ, इसलिए पांच संगठनों को पांच दिसंबर को छह घंटे के लिए घाटशिला बंद करने की मांग की है. ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में रामनाथ राय, सुदर्शन बेहरा, मो जहूर, फेवियन तिर्की आदि शामिल थे.