Advertisement
हादसे में पंसस प्रत्याशी की मौत
पोटका : हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर हाता भेलाईटांड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की शाम को हुए सड़क दुर्घटना में हरिणा पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी खगेन चंद्र नायक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये. पूर्व मुखिया खगेन उदाल गांव के रहनेवाले थे. शुक्रवार को खगेन चंद्र नायक जमशेदपुर […]
पोटका : हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर हाता भेलाईटांड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की शाम को हुए सड़क दुर्घटना में हरिणा पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी खगेन चंद्र नायक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये. पूर्व मुखिया खगेन उदाल गांव के रहनेवाले थे.
शुक्रवार को खगेन चंद्र नायक जमशेदपुर निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय से गणना अभिकर्ता का पास लेकर अपने हीरोहोंडा स्पलेंडर (जेएच 05 के-7983) बाइक से हरिणा पंचायत के उदाल गांव लौट रहे थे. बाइक में पेट्रोल लेने के लिए वे पंप जा रहे थे, तभी टाटा की ओर से आ रहे पल्सर (जेएच 05 बीए-8274) बाइक सवार दो युवकों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी.
इस हादसे में खगेन चंद्र नायक गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि दूसरी बाइक में सवार कदमा निवासी शैलेंद्र टुडू एवं जितेन हांसदा भी घायल हो गये. स्थानीय तारा सेवा सदन में प्राथमिक उपचार के बाद पोटका पुलिस घायलों को इलाज के लिए जमशेदपुर ले जा रही थी. इसी क्रम में खगेन चंद्र नायक ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य घायलों को इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच में भरती कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement