घाटशिला : घाटशिला के गोपालपुर रेलवे क्रॉर्सिग के पास रविवार को झारखंड अगेंस्ट करप्शन और समाज सुरक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में मुख्य सड़क की निर्माण की मांग को लेकर जिला संयोजक फेवियन तिर्की और सुदर्शन बेहरा आमरण अनशन पर बैठ गये हैं. अनशन कारियों को संबोधित करते हुए करप्शन के महासचिव रामनाथ राय ने कहा कि घाटशिला की मुख्य सड़क जजर्र हो गयी है.
जब तक राजस्टेट से हाथीजोबड़ा पुल तक सड़क का निर्माण नहीं होता है, तब तक अनशनकारी अनशन नहीं तोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण की मांग पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को एक मंच पर आने की जरूरत है.
एकजुटता से ही समस्या का समाधान होगा. अनशनकारियों ने कहा कि पिछले सात अप्रैल को भी मऊभंडार में करप्शन के सदस्यों ने एक दिवसीय धरना दिया था और सड़क निर्माण की मांग पर हस्ताक्षर अभियान चलाया था, परंतु इस धरना के बाद भी प्रशासन नहीं चेता. इसके कारण रविवार को उन्हें अनशन पर बैठना पड़ा है. अनशनकारियों के साथ अनशन स्थल पर मृत्युंजय यादव समेत कई लोग बैठे हैं. अनशनकारियों के अनशन स्थल पर बैठने से पूर्व युवतियों ने उन्हें माला पहना कर और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.