Advertisement
पहाड़ पूजा में उमड़ी भीड़
उलदा पहाड़ पर एक सौ साल से अधिक समय से हो रही है पूजा गालूडीह/घाटशिला : थाना क्षेत्र के उलदा में रविवार को धूमधाम से पहाड़ पूजा हुई. पूजा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुजारी वीरेंद्र सिंह ने पूजा की. पूजा करने के लिए भक्तों ने पहाड़ तक एक किमी जंगल का रास्ता […]
उलदा पहाड़ पर एक सौ साल से अधिक समय से हो रही है पूजा
गालूडीह/घाटशिला : थाना क्षेत्र के उलदा में रविवार को धूमधाम से पहाड़ पूजा हुई. पूजा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुजारी वीरेंद्र सिंह ने पूजा की. पूजा करने के लिए भक्तों ने पहाड़ तक एक किमी जंगल का रास्ता तय किया. कई भक्तों ने मन्नत पूरी होने पर विशेष चढ़ावा चढ़ा कर पूजा की.
भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया. यहां पर एक सौ साल से पूजा करने की परंपरा चली आ रही है. अच्छी वर्षा और खुशहाली के लिए पहाड़ की पूजा होती है. पूजा को सफल बनाने में लाल मोहन सिंह, निमाई सिंह, निताई सिंह, फनी भूषण सिंह, गौर मोहन सिंह, नारायण सिंह, दीपक गोराई, ग्राम प्रधान छुटू सिंह आदि ने अहम भूमिका निभायी. मौके पर उलदा पंचायत के मुखिया वकील हेंब्रम और झाविमो नेता रोहित हांसदा आदि भी पहुंचे और पूजा की.शाम में उलदा मैदान में बुगी-बुगी आयोजित हुआ.
रात में अगिAशीखा छऊ नृत्य पार्टी वन कुटिया के उस्ताद सुफल चंद्र महतो और विवेकानंद छऊ नृत्य पार्टी के उस्ताद उत्तम कुमार महतो की टीम ने छऊ नृत्य नृत्य प्रस्तुत किया. सोमवार को यहां पहाड़ के पूजा के अवसर पर छपल- छपल का आयोजन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement