30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्री वाहन ठप

घाटशिला : पलामू के बकोरिया में हुई पुलिस मुठभेड़ और 12 लोगों की मौत के खिलाफ मंगलवार को माओवादी बंदी का घाटशिला में मिला जुला असर रहा. यात्री वाहनों का परिचालन बंद रहा. एनएच 33 और 6 पर कम वाहन चले. चाकुलिया, धालभूमगढ़, गुड़ाबांदा, डुमरिया, मुसाबनी और घाटशिला के गालूडीह में बंद का असर रहा. […]

घाटशिला : पलामू के बकोरिया में हुई पुलिस मुठभेड़ और 12 लोगों की मौत के खिलाफ मंगलवार को माओवादी बंदी का घाटशिला में मिला जुला असर रहा. यात्री वाहनों का परिचालन बंद रहा. एनएच 33 और 6 पर कम वाहन चले. चाकुलिया, धालभूमगढ़, गुड़ाबांदा, डुमरिया, मुसाबनी और घाटशिला के गालूडीह में बंद का असर रहा. घाटशिला और बहरागोड़ा में आंशिक असर रहा. बंदी को लेकर पुलिस अलर्ट रही. देर रात वाहनों को स्कॉट कर एक थाना से दूसरे थाना तक पहुंचाया जाता रहा.

घाटशिला : यहां बंद का आंशिक असर रहा. कुछ दुकानों को छोड़ बाजार की दुकानें खुली रही. बैंक और स्कूल खुले रहे. यात्री वाहन नहीं चले. ग्रामीण इलाके में बंद का प्रभाव देखा गया. स्कूलों में बच्चे कम आये.

गालडीह : थाना क्षेत्र में बंद का असर रहा. यहां के बाजार बंद रहे. बैंक और डाकघर बंद रहे. निजी स्कूल बंद रहे. ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश स्कूल बंद रहे. यात्री वाहन नहीं चले.

धालभूमगढ़ : यहां के बाजार बंद रहे. पेट्रोल पंप और बैंक भी बंद रहे. यात्री वाहन नहीं चले. प्रज्ञा केंद्र, बिजली वितरण निगम कार्यालय बंद रहा. प्रखंड कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा.

गुड़ाबांदा : यहां के गुड़ाबांदा, ज्वालकांटा, सिंहपुरा आदि जगहों पर दुकानें बंद रही. यात्री वाहन नहीं चले. ज्वालकांटा स्थित प्रखंड कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा. स्कूलों में बच्चों की संख्या कम रही.

डुमरिया : यहां का बाजार बंद रहा. यात्री वाहन नहीं चले. बैंक भी बंद रहा. प्रखंड कार्यालय खुला रहा, मगर सन्नाटा पसरा रहा. ग्रामीण इलाके के स्कूल भी बंद रहे.

मुसाबनी : यहां के बाजार बंद रहे. यात्री वाहन नहीं चले. सुरदा क्रॉसिंग, मेढ़िया, महुलबेड़ा, कुइलीसुता, भुल्लुघुटू चौक, पारूलिया में सभी दुकानें बंद रही. बैंक के दरवाजे भी बंद रहे. डाकघरों में भी काम नहीं हुआ.

चाकुलिया : यहां बाजार की अधिकांश दुकानें बंद रही. यात्री वाहन नहीं चले. प्रखंड कार्यालय और बैंकों में भी सन्नाटा पसरा रहा. पेट्रोल पंप बंद रहे. ग्रामीण क्षेत्र में बंद का प्रभाव रहा. अनेक स्कूल भी बंद रहे. इधर, श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र में बंद का आंशिक असर रहा. केरूकोचा की साप्ताहिक हाट में अपेक्षाकृत कम भीड़ जुटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें