19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शास्वत के गले की चेन गायब

घाटशिला : घाटशिला के न्यू कॉलोनी के अभय कुमार ठाकुर के 23 वर्षीय पुत्र शास्वत सिद्धार्थ की मौत पर सस्पेंश बरकरार है. मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का है, से रहस्य का पर्दा उठा नहीं है. पुलिस छानबीन कर रही है. विदित हो कि पांच जून की सुबह में शास्वत का शव रेलवे […]

घाटशिला : घाटशिला के न्यू कॉलोनी के अभय कुमार ठाकुर के 23 वर्षीय पुत्र शास्वत सिद्धार्थ की मौत पर सस्पेंश बरकरार है. मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का है, से रहस्य का पर्दा उठा नहीं है. पुलिस छानबीन कर रही है. विदित हो कि पांच जून की सुबह में शास्वत का शव रेलवे ट्रैक के बगल से धालभूमगढ़ पुलिस ने बरामद की थी.
शनिवार को थाना जाने से पूर्व मृतक के पिता ने बताया कि जब पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया गया, तो देखने से प्रतीत हुआ कि बेटे की पिटाई की गयी थी. उसके शरीर पर जगह-जगह जख्म के निशान हैं. उन्होंने बताया कि बेटे के हाथ में अंगूठी थी. मोबाइल भी था.अंगूठी और मोबाइल तो मिल गयी, मगर गले की चेन बरामद नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि उनकी तो किसी से दुश्मनी नहीं है.
पुत्र की मौत कैसे हुई, इसकी गहन जांच पुलिस करे. उन्होंने कहा कि मोबाइल पर उनके पुत्र को किसी ने बुलाया. इसके बाद वह छत से उतरा और पैंट- शर्ट पहन कर घर से निकल गया. इसके बाद से वापस नहीं आया. उनके पुत्र की मौत की खबर सुन कर विभागीय पदाधिकारी उनसे मिलने पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें