घाटशिला : घाटशिला के पूर्व विधायक सह झामुमो के जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने दूरभाष पर प्रभात खबर से कहा कि सांसद विद्युत वरण महतो जानकारी लें, फिर कोई बयान दें, तो बेहतर होगा. मैंने पांच साल में क्या किया, क्या नहीं, इस पर सांसद चाहे तो खुली बहस कर लें, मैं तथ्यों और सूची के साथ बात करने को तैयार हूं.
हेमंत सोरेन जब सीएम थे, तब ही घाटशिला मुख्य पथ निर्माण की स्वीकृति मिली थी. दो बार टेंडर भी हुआ था, परंतु किसी ठेकेदार ने टेंडर नहीं लिया. मेरे प्रयास से इस सड़क की स्वीकृति मिली थी. आज सड़क बनेगी, यह खुशी की बात है. श्रेय कोई ले, इससे फर्क नहीं पड़ता.
जनता सब जानती है. उन्होंने कहा कि सांसद को मालूम होना चाहिए कि मेरे कार्यकाल में ही काशिदा-हुलूंग, फूलडुंगरी-सुरदा, गालूडीह-बंगाल सीमा तक और फूलपाल क्रॉसिंग-फाटक तक सड़क की स्वीकृति मिली और काम भी हुआ. सांसद कहते हैं पांच साल में मैने एक भी सड़क नहीं बनवायी. उन्हें जानकारी लेनी चाहिए. उनकी पार्टी के विधायक मेरे द्वारा स्वीकृत योजना का शिलान्यास कर रहे हैं.