चाकुलिया : चाकुलिया के केरुकोचा हाट मैदान में जिप सदस्य सुनाराम हांसदा की अध्यक्षता में आयोजित साबुआ के शहादत दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि परिवहन सह उद्योग सह आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि बेरोजगारों का रोजगार देना सरकार की लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि उन्हें उद्योग मंत्री भी बनाया गया है.
गांवों में कुटीर उद्योगों का जाल बिछाया जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड खनिज संपदा से भरा है. हेमंत सोरेन सरकार इस राज्य के विकास के लिए कृत संकल्प है. सरकार ने शहीदों के आश्रितों को नौकरी देने की शुरुआत की है.
यह एक अच्छा कदम है. श्री सोरेन ने कहा कि महिलाओं को रोजगार देने के लिए भी सरकार प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि साबुआ हांसदा के शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है. आज हम सभी को जंगलों की रक्षा करने की जरूरत है. समारोह को मोहन कर्मकार, राजू गिरी, जिलाध्यक्ष रमेश हांसदा, गणोश चौधरी आदि ने भी संबोधित किया. समारोह का संचालन असित मिश्र ने किया.
मंच पर साबुआ हांसदा की पत्नी बाल्ही हांसदा को सम्मानित किया गया. इसके पूर्व अतिथियों ने साबुआ हांसदा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर सुशील शर्मा, आदित्य प्रधान, शतदल महतो,गुरू चरण मांडी, त्रिलोचन राणा, शिव चरण हांसदा, मनोरंजन महतो, ललित मांडी, परमेश्वर हेंब्रम, शंकर हेंब्रम, महावीर मुमरू, लाल्टू महतो, आशीष गिरी, दांदु राम बेसरा, गौरी शंकर महतो समेत हजारों की संख्या में पुरूष तथा महिलाएं मौजूद थे.