13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : ट्रक पर लदे 43 पीस पाइप जब्त, चालक हिरासत में

-धालभूमगढ़ : पुलिस को देख अंधेरे का फायदा उठाकर भागे चोर, साइट इंचार्ज के बयान पर मामला दर्ज

धालभूमगढ़. पावड़ा नरसिंहगढ़ स्थित बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना के वाटर फिल्टर प्लांट निर्माण स्थल पर बीती रात चोरों ने लाखों की 43 पीस के-7 पाइप ट्रक पर लोड कर लिया था. लेकिन गार्ड द्वारा सूचना देने के बाद पहुंची पुलिस को देख चोर भाग गये. वहीं, ट्रक के चालक को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही. थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार मुंडा ने बताया कि ट्रक और पाइप जब्त किया गया है. चालक को हिरासत में लिया गया है. पाइप की चोरी करने वाले तथा ट्रांसपोर्ट एजेंसी की तलाश में पुलिस जुट गयी है. जल्द ही गिरोह के लोग पुलिस की गिरफ्त में होंगे. देर शाम साइट इंचार्ज रामनरेश के बयान पर मामला दर्ज हुआ है. मालूम हो कि एनएच-18 पर कई वर्षों से फर्जी ट्रांसपोर्ट एजेंसी बनाकर कई गिरोह सक्रिय हैं. जो खाली ट्रक मिलने पर उसमें विभिन्न प्रकार की चोरी के माल इधर-उधर करते हैं. इससे चालकों को अच्छी खासी आमदनी होती है.

रेलवे साइडिंग यार्ड के पास चल रहा वाटर फिल्टर प्लांट और टंकी का निर्माण

जानकारी के अनुसार, रेलवे साइडिंग यार्ड के पास ग्रामीण जलापूर्ति योजना का वाटर फिल्टर प्लांट और टंकी का निर्माण हो रहा है. जलापूर्ति के लिए पंचायतों में पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है. अभिकर्ता एसके सिंह एसोसिएट्स हैं. गांव में बिछाने के लिए पाइप निर्माण स्थल पर रखे गये थे. लगभग 15 से 20 लोगों ने 43 पीस के-7 पाइप की चोरी कर ट्रक से ले जाने का प्रयास किया. गार्ड की सूचना पर साइट इंचार्ज रामनरेश ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस के पहुंचते ही चोर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये. ट्रक संख्या (पीबी-10 जेक्यू-0239) पर लदे 43 पीस पाइप पुलिस ने जब्त कर लिया व लुधियाना निवासी चालक जकसीर सिंह को हिरासत में लिया है.

45 हजार भाड़े में तय हुआ था सौदा : चालक

चालक जकसीर सिंह ने बताया कि 45 हजार किराये पर पाइप का परिवहन करने की बात तय हुई थी. पाइप को पंजाब ले जाना था. ट्रांसपोर्ट कंपनी का नाम वह नहीं बता सका. उसने कहा कि जिसने भाड़े की बात की थी. वह मोबाइल पर उसको निर्देश दे रहा था. जकसीर सरकारी साइकिल पंजाब से लोड कर चाकुलिया के किसी सरकारी स्कूल में पहुंचाने के बाद लौटने के क्रम में किसी ट्रांसपोर्ट एजेंसी ने उसे पाइप पंजाब ले जाने के लिए 45 हजार भाड़े में तय किया था. एजेंसी वालों ने कहा था कि दिन में मजदूर नहीं मिलते. पाइप की लोडिंग रात में होगी. चालक ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि यह पाइप चोरी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel