14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव की महिलाएं थाना पहुंची

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के तामुकपाल में शुक्रवार की सुबह खाना बनाते समय गणोश बेहरा की पत्नी शिवानी बेहरा जल गयी थी.इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर गोपालपुर की मुखिया रीता मुंडा, शिवानी की मां दीपाली बेहरा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर सिंह, सत्यजीत कुंडू समेत गांव की महिलाएं थाना […]

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के तामुकपाल में शुक्रवार की सुबह खाना बनाते समय गणोश बेहरा की पत्नी शिवानी बेहरा जल गयी थी.इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर गोपालपुर की मुखिया रीता मुंडा, शिवानी की मां दीपाली बेहरा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर सिंह, सत्यजीत कुंडू समेत गांव की महिलाएं थाना पहुंचीं. शिवानी का इलाज एमजीएम में जारी है. शिवानी के ससुराल में कोई नहीं है.

शुक्रवार को शिवानी को जलने से बचाने के लिए गणोश बेहरा का भौं और एंडी जल गयी थी, परंतु उसके तीन वर्षीय बच्च जलने से बालबाल बच गया था. मुखिया ने थाना प्रभारी कुलदीप टोपनो से इस मामले में जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने कहा कि एमजीएम में शिवानी का फर्द बयान लेने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

24 अप्रैल को हुई थी पंचायती

मुखिया ने 24 अप्रैल को पंचायत में लिये गये फैसले से संबंधित कागजात थाना प्रभारी को सौंपा. सौंपे गये कागजात में कहा गया है कि गणोश बेहरा अपनी पत्नी की पिटाई करता था. बैठक में काशिदा पंचायत की मुखिया तारामनी मुंडा, वार्ड सदस्य दुली सोरेन समेत दोनों पक्ष के मातापिता और दोनों पंचायत के पंचायत और ग्रामीण उपस्थित थे. पंचायत में शिवानी बेहरा ससुराल नहीं जाने की बात कही.

पंचायत ने गणोश बेहरा को छह माह तक समय सुधरने के लिए दिया था और उसे पंचायत ने आदेश दिया था कि वह माह तक शिवानी को ससुराल लेने नहीं आयेगा और उसे धमकी भी नहीं देगा. छह माह बाद ही नवंबर में बैठक कर निर्णय लिया जायेगा, तब तक शिवानी के बच्चे का भरण पोषण का खर्च गणोश बेहरा देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें