चाकुलिया. चाकुलिया के कोकपाड़ा रेलवे स्टेशन के पास वोल्टाक्स रेल प्रालि कंपनी की ओर से वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे व चक्का निर्माण के लिए फैक्ट्री स्थापित होना तय है. सोनाहातु पंचायत के मुखिया मोहन सोरेन ने बैठक में कंपनी के लोगों को उपस्थित होने के लिए कहा था. गांव में कंपनी स्थापित करने व जमीन लेने की एवज में ग्रामीणों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में सीधे कंपनी के लोगों से जानकारी लेनी थी. इसे देखते हुए कंपनी के प्रतिनिधि वी गर्ग और ए पांडे ग्राम सभा की बैठक में उपस्थित हुए. प्रतिनिधियों ने बताया कि फैक्ट्री एक्ट के तहत सभी नियमों का पालन किया जायेगा. कंपनी के प्रतिनिधियों, सोनहातू के मुखिया मोहन सोरेन, कालियाम के मुखिया दासों हेंब्रम, पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण बारीक, संबंधित गांव के ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की उपस्थिति में कालियाम, गोदराशोल व चातराडोवा में ग्रामसभा हुई. ग्राम सभा ने हरी झंडी दी है. वोल्टाक्स रेल प्रालि कंपनी भारतीय रेलवे की एक वेंडर कंपनी है.
क्षेत्र में लगभग 4000 करोड़ निवेश करने का प्रस्ताव है.
पहले फेज में इन तीनों मौजा में काम शुरू किया जायेगा. दूसरे फेज में जोड़िसा व आंधारिया मौजा में शुरू करने का प्रस्ताव है. वोल्टाक्स रेल प्रालि ने स्थानीय युवक-युवतियों को नियोजन में प्राथमिकता देने का घोषणा की. भूमि दाताओं के परिवार के कम से कम एक सदस्य नियोजन देने की बात कही गयी. ग्रामसभा में चर्चा हुई कि फैक्ट्री स्थापित होने के बाद लगभग चार हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध होगा. क्षेत्र का विकास सीएसआर मद से होगा. इसके तहत कई वेंडर को लाइसेंस दिये जायेंगे. मौके पर कालियाम के ग्राम प्रधान हलधर महतो, गोदराशोल के रंजीत नायक एवं चातराडोवा के खगेन नायक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है