Advertisement
संवाद से दूर होगी संवेदनहीनता
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के उलदा पंचायत भवन सभागार में गुरुवार को पुलिस और पब्लिक की एक बैठक उलदा पंचायत के मुखिया वकील हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला प्रखंड की प्रमुख श्रुृति देवगम, विशिष्ट अतिथि के रूप में गालूडीह के थाना प्रभारी कुलदीप राम, एएसआइ नागेंद्र […]
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के उलदा पंचायत भवन सभागार में गुरुवार को पुलिस और पब्लिक की एक बैठक उलदा पंचायत के मुखिया वकील हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला प्रखंड की प्रमुख श्रुृति देवगम, विशिष्ट अतिथि के रूप में गालूडीह के थाना प्रभारी कुलदीप राम, एएसआइ नागेंद्र सिंह और कई पंचायत के मुखिया उपस्थित थे.
बैठक में पुलिस और पब्लिक के बीच दूरियां कम करने, मधुर संबंध स्थापित करने और पुलिस, पब्लिक, पंचायत और प्रशासन के बीच संवादहीनता को समाप्त कर संवाद कायम करने का निर्णय लिया गया. बैठक में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने, शिकायत लेकर थाना जाने पर उस पर कार्रवाई करने, जहर देकर जानवरों को मारने की घटना पर अंकुश लगाने समेत कई बिंदुओं पर चर्चा हुई.
पुलिस जनता से बीच बेहतर संबंध बनाये: प्रमुख. बैठक में प्रमुख ने कहा कि पुलिस जनता से बेहतर संबंध स्थापित कर काम करें. छोटी-छोटी घरेलू और गांवों के विवाद को आपसी तालमेल और सूझबूझ से हल किया जाये. दोषियों को पुलिस सजा दिलाये.
प्रति माह करेंगे जनता से सीधा संवाद: थाना प्रभारी
बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि पब्लिक से बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए पुलिस प्रति माह इस तरह की बैठक कर सीधा संवाद स्थापित करेगी. ताकि जनता के मन से पुलिस के प्रति भय समाप्त हो और हमारी भी गलती बतायें. ताकि पुलिस जन मानस के लिए बेहतर काम कर समाज में शांति स्थापित कर सके.
बैठक को बड़ाकुर्शी पंचायत के मुखिया बांसती प्रसाद सिंह, उलदा के वकील हेंब्रम, हेंदलजुड़ी के दुर्गाचरण मुमरू, महुलिया की तिलका रानी सिंह, जोड़सा के पंसस राखोहरी महतो, खुदीराम महतो, विकास भकत, गोपाल पटनायक आदि ने भी संबोधित किया. बैठक में विश्वजीत पांडा, मुचीराम गिरी, आनंद महतो, चंदन गिरी, रवींद्र नाथ महतो, एमएल राव, रूपेन मांझी, भरत कैवर्त आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement