गालूडीह : सोमवार से लगातार बारिश होने से सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. नतीजतन गालूडीह बराज डैम के सभी 18 फाटक पहले ही खोल दिये गये हैं. गुरुवार दोपहर 12 बजे तक बराज डैम में करीब 90 मीटर पानी था.
इस डैम से प्रति सैकेंड 38 सौ क्यूसेक पानी निकल कर आगे जा रहा है. इसकी पुष्टि गालूडीह बराज डैम के अधीक्षण अभियंता आरएन प्रसाद ने की. श्री प्रसाद ने बताया कि गुरुवार दोपहर 12 बजे तक प्रति सैकेंड इस डैम से होकर 38 क्यूसेक पानी आगे जा रहा है. डैम के सभी 18 फाटक खुले हैं.
इस दौरान यहां पानी रोका जाना भी संभव नहीं है. यहां पानी रोका गया पश्चिम दिशा के गांव डूब जायेंगे. उन्होंने बताया कि अभियंताओं का दल लगातार कंट्रोल कर रहा है. डैम पर हमारी नजर है. गुरुवार दोपहर में गालूडीह बराज के अधीक्षण अभियंता आरएन प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम डैम का निरीक्षण कर रही थी. टीम में कार्यपालक, सहायक और कनीय अभियंता भी शामिल थे.