घाटशिला : घाटशिला प्रखंड और अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण करने के बाद उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और यहां की व्यवस्था देखी. वे जब पीएचसी कार्यालय में पहुंचे, तो कार्यालय में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामचंद्र सोरेन नहीं थे.
बीडीओ ने उनके कार्यालय का पर्दा हटा कर देखा और उपायुक्त को बताया कि पीएचसी प्रभारी कार्यालय में नहीं हैं. उन्होंने कार्यालय के कर्मचारियों से तुरंत चिकित्सकों को बुलाने का आदेश दिया. 10 मिनट बाद डीसी के पास अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पहुंचे. डीसी ने उनसे चिकित्सकों का रोस्टर मांगा.
रोस्टर देखते ही उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सप्ताह में चार दिन छुट्टी पर रहते हैं. डॉ कौशल ने डॉ सोरेन से इसका कारण जाना तो डॉ सोरेन ने कहा कि ऐसा रांची से भेजी गयी चिट्ठी में वर्णित है.
इसके कारण वे ऐसा करते हैं. डॉ कौशल ने डॉ सोरेन से तत्काल अस्पताल में कितने चिकित्सक हैं. कौन–कौन डयूटी पर है, की जानकारी ली. डीसी ओपीडी भी गये और ओपीडी में मौजूद चिकित्सकों से नाम पूछा और अस्पताल से निकलते समय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से कहा कि वे अस्पताल काम में मन लगायें, ताकि किसी तरह की शिकायत नहीं हो.
इसके बाद डीसी घाटशिला थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से बात की. डीसी ने थाना में खड़ी चलंत चिकित्सा वाहनों के संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मोबाइल पर जानकारी ली कि उक्त वाहनों को क्षेत्र में भेजा जाता है या नहीं. इसके बाद डीसी मऊभंडार के रास्ते जमशेदपुर के लिए रवाना हो गये.