Advertisement
40 करोड़ से होगी एनएच की मरम्मत
सांसद विद्युत महतो ने कहा मुसाबनी : सांसद विद्युत वरण महतो कहा कि एनएच 33 की मरम्मत की राशि राज्य सरकार ने 13 करोड़ से बढ़ा कर 40 करोड़ कर दी है. एनएच की मरम्मत के लिए राज्य सरकार ने 13 करोड़ रुपये आबंटित किये गये थे, लेकिन उक्त राशि जजर्र एनएच के लिए कम […]
सांसद विद्युत महतो ने कहा
मुसाबनी : सांसद विद्युत वरण महतो कहा कि एनएच 33 की मरम्मत की राशि राज्य सरकार ने 13 करोड़ से बढ़ा कर 40 करोड़ कर दी है. एनएच की मरम्मत के लिए राज्य सरकार ने 13 करोड़ रुपये आबंटित किये गये थे, लेकिन उक्त राशि जजर्र एनएच के लिए कम थे. उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर एनएच की मरम्मत राशि की बढ़ोत्तरी करने की मांग की.
सांसद ने कहा कि सीएम ने एनएच की मरम्मत राशि को बढ़ा दिया है. सांसद ने कहा कि 19 मार्च को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ फोर लेन के मुद्दे को लेक बैठक होगी. उक्त बैठक में फोर लेन का काम तेजी करने से करना का निर्णय लिया जायेगा.सांसद ने कहा कि सुरदा समेत मुसाबनी खान समूह के खदानों के लंबित लीज का मामला जल्द सुलझायेंगे.पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लीज के मुद्दे को लेकर बंद पड़े खदानों को जल्द चालू करने के लिए प्रयत्नशील है. सांसद ने कहा कि सुरदा एवं मुसाबनी खान समूह के बंद पड़े खदानों को खोला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement