पटमदा.
बोड़ाम प्रखंड की सुसनी गांव के राशन डीलर लक्ष्मी नारायण महिला समिति को छह माह पहले ही विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया है. इस कारण 330 लाभुकों को पिछले तीन माह से राशन नहीं मिला है. बकाया राशन को लेकर गुरुवार को बोड़ाम प्रखंड के जिला पार्षद प्रतिनिधि माणिक चंद्र महतो के नेतृत्व में दर्जनों कार्डधारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी से कार्यालय में भेंटकर जल्द से जल्द बकाया राशन दिलाने की मांग की है. साथ ही राशन डीलर गणेश सिंह लाया के साथ सभी कार्डधारियों को टैग करते हुए नियमित राशन उपलब्ध कराने की मांग की है. पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि तीन माह से राशन नहीं मिलने के कारण कार्डधारियों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने इस संबंध में कार्डधारियों को सकारात्मक आश्वासन दिया है. इस मौके पर अनाथ कुंभकार, सनातन महतो, हलधर कुंभकार, जुनू कुंभकार, दयामय महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है