गालूडीह : गालूडीह एनएच 33 से सटे बंगाली पाड़ा जाने वाली सड़क के किनारे ही बिजली प्रवाहित तार मौत बन कर झूल रही है, परंतु इसकी सुधि लेने वाला कोई है. ग्रामीणों ने एक नहीं कई बार बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से लेकर साधारण बिजली मिस्त्री तक को फोन कर इसकी सूचना दी, परंतु कोई पहल नहीं हुई. ग्रामीणों के मुताबिक रात से ऐसी अव्यवस्था है.
जहां बिजली तार झूल रही है, वहां आसपास घर और कई कार्यालय भी हैं. सामने में इंदू हेल्थ केयर अस्पताल है. इस मार्ग पर लोगों को आना–जाना है, बावजूद बिजली विभाग मौत बन कर झूलती बिजली तार को हटाने का काम नहीं किया है. ग्रामीण थक हार कर जहां बिजली तार झूल रही है, वहां सावधान, बिजली तार झूल रही है.
खतरा हो सकता है, देख कर आना करें, लिख कर पोस्टर लगा दिया है. पोस्टर के आसपास पत्थर, कागज के पंपलेट आदि टांग दिये गये हैं. ऐसा करने का मकशद लोगों को सचेत करना हैं, ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो. इधर बिजली विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि विभाग के पास कर्मियों का अभाव है, इस कारण तुरंत कुछ नहीं किया जा पा रहा है.