घाटशिला.
दुर्गा पूजा पर घाटशिला में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विभाग ने विशेष नियंत्रण कक्ष और अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती की है. यह व्यवस्था 26 सितंबर से 3 अक्तूबर तक लागू रहेगी. विभाग ने सभी विद्युत अंचलों में अलग-अलग प्रभारी और मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया है. किसी प्रकार की बिजली समस्या, दुर्घटना या शिकायत की स्थिति में उपभोक्ता सीधे कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं. विभाग ने आपातकालीन नियंत्रण कक्ष भी बनाया है. उपभोक्ताओं से अपील है कि वे किसी तरह की शिकायत, तार टूटने, ट्रांसफॉर्मर खराबी या बिजली बाधित होने पर तुरंत दिए नंबरों पर सूचना दें, ताकि समय पर समस्या का समाधान हो सके.विभाग की अपील : असुरक्षित ढंग से तार जोड़ने से बचें
बिजली विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है. कहा है कि पूजा पंडालों और सार्वजनिक स्थलों पर असुरक्षित ढंग से तार जोड़ने से बचें. सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि पूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सके.शिकायत होने पर इन नंबरों पर करें शिकायतघाटशिला कंट्रोल रूम 9341495727
मुसाबनी कंट्रोल रूम 9431135912, 7667631582चाकुलिया कंट्रोल रूम9523446654
जादूगोड़ा कंट्रोल रूम 9801992664धालभूमगढ़ कंट्रोल रूम 7870334461
बहरागोड़ा कंट्रोल रूम 9608555315विशेष अधिकारी रहेंगे तैनात
बिजली विभाग ने सभी अंचलों में सहायक व कनीय विद्युत अभियंताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. घाटशिला में सहायक अभियंता (मोबाइल – 9431135932/8777875127), मुसाबनी में सहायक अभियंता (9431135943), धालभूमगढ़ में सहायक अभियंता (9431135934), चाकुलिया में कनीय अभियंता (9431135931) और जादूगोड़ा में सहायक अभियंता (9431135933) 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

