19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़

घाटशिला : घाटशिला के गोपालपुर में सोमवार को आबकारी विभाग ने नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. टीम ने राजस्टेट में बने मोनालिका घोष के घर में छापामारी की. जब यहां से कुछ नहीं मिला, तो टीम गोपालपुर स्थित आवास पहुंची और यहां से विदेशी शराब बनाने की सामग्री बड़ी मात्र में […]

घाटशिला : घाटशिला के गोपालपुर में सोमवार को आबकारी विभाग ने नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. टीम ने राजस्टेट में बने मोनालिका घोष के घर में छापामारी की. जब यहां से कुछ नहीं मिला, तो टीम गोपालपुर स्थित आवास पहुंची और यहां से विदेशी शराब बनाने की सामग्री बड़ी मात्र में बरामद की.

टीम ने मोनालिका घोष के घर की तलाशी ली. स्व सुदीप कुमार घोष की पत्नी मोनालिका घोष को टीम ने हिरासत में ले लिया है. श्रीमती घोष से पूछताछ जारी है. आबकारी विभाग की टीम में उत्पाद निरीक्षक धीरज विजय मिंज, संजय कुमार श्रीवास्तव, अवर निरीक्षक सुरेंद्र प्रसाद, ललीता कुमारी, राज मोती लाल सिंह शामिल थे.

पति ने दिया था भाड़े पर: मोनालिका

मोनालिका घोष ने आबकारी विभाग को बताया कि पति सुदीप कुमार घोष जब जिंदा थे, तभी उन्होंने जुलसलाई निवासी पवन गुप्ता, शेखर निशाद और वृहस्पति गिरी को गोपालपुर का मकान भाड़े में दिया था.

उसने बताया कि वह गोपालपुर आवास में नहीं आती थी. वह राजस्टेट में रहती है. इधर आबकारी विभाग के समक्ष ग्रामीणों ने कहा कि मोनालिका घोष इस आवास में आती थीं. आबकारी विभाग फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

घर से क्या-क्या मिला

आबकारी विभाग की टीम में शामिल उत्पाद निरीक्षक धीरज विजय मिंज ने बताया कि मोनालिका घोष के घर से 200 लीटर के छह ड्राम, स्प्रीट, मेकडोवेल कंपनी के लेबल लगे बोतलें, खाली रेपर, सील करने की सामग्री, डेंडराइट, मिनलर वाटर से भरे काटरून समेत अन्य चीजें बरामद की गयी है.

श्री मिंज ने बताया कि जुगसलाई निवासी पवन गुप्ता, शेखर निशाद और वृहस्पति गिरी ने स्व घोष का मकान भाड़े में लिया था. उन्होंने बताया कि यहां अवैध ढंग से विदेशी शराब बनाने की मिनी फैक्टरी खोली गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें