घाटशिला:घाटशिला के नूतनडीह में झारखंड स्पोर्ट्स क्लब वर्ष 1977 से ग्रामीण फुटबॉल को एक नया आयाम दे रहा है. इस क्लब के प्रयास से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने के लिए एक मंच मिल रहा है. हर साल यहां फुटबॉल का महाकुंभ लगता है और हजारों पुरूष और महिलाएं प्रतियोगिता का लुफ्त उठाती हैं. क्लब के पदाधिकारी और सदस्य बड़े ही अनुशासित तरीके से मैच संपन्न करवाते हैं. ऐसी फुटबॉल प्रतियोगिता ग्रामीण इलाके में शायद ही कहीं होती है.
महिला फुटबॉल पहली बार
शुक्रवार से यहां प्रतियोगिता शुरू हुई है. क्लब ने पहली बार महिला फुटबॉल का आयोजन किया है. आज सिर्फ महिला टीम के बीच प्रतियोगिता होगी. बंगाल, झारखंड और ओड़िशा की 16 महिला टीमों ने भाग लिया है. प्रतियोगिता का संचालन महिलाओं की कमेटी कर रही है.
मुखिया ने उदघाटन किया
महिला फुटबॉल प्रतियोतिया का उदघाटन पंचायत की मुखिया रायश्री सामद ने फीता काट कर, फुटबॉल को किक मार कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. महिला खिलाड़ियों ने मुखिया को माला पहना कर जोरदार स्वागत किया. मुखिया ने कहा कि गांव की लड़कियां फुटबॉल खेल में बेहतर कर रही हैं. इनमें काफी प्रतिभा है. मौका मिले तो वे राज्य और देश स्तर पर अपना नाम रोशन कर सकती हैं. इस क्लब ने महिला फुटबॉल का आयोजन कर महिला खिलाड़ियों को निखरने का बेहतर मंच दिया है. मौके पर मोनो सामद, नवीन साव, भवानी भगत, राम किशोर मुमरू, सनातन भगत आदि भी उपस्थित थे.
महिलाओं की गठित हुई है कमेटी
महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के संचालन के लिए महिलाओं की कमेटी बनी है. मुखिया रायश्री सामद संरक्षक, सावित्री टुडू अध्यक्ष, गीता वैयपाइ उपाध्यक्ष, जननी हेंब्रम सचिव, मालती सोरेन सह सचिव, लुसु रानी मुमरू कोषाध्यक्ष, बसंती मुमरू सह कोषाध्यक्ष तथा सलाहकार के रूप में पंसस छाया रानी साव, कविता सामद, विनिती सिंह हैं.
हड़िया और शराब पर रोक
प्रतियोगिता के दौरान मैदान के आसपास हड़िया और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध हैं. क्लब के संरक्षक मोनो सामद ने कहा कि केमटी ने निर्णय लिया था कि मैदान के आसपास हड़िया और शराब की बिक्री नहीं होगी.
पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता आज
27 सितंबर को पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित होगी. इस प्रतियोगिता में तीन राज्यों की 48 टीमें भाग लेंगी.