चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की सिमदी पंचायत के सिमदी गांव में जिला परिषद योजना से स्वीकृत 23.69 लाख की लागत से बन रहे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य साइजर कंट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है. ठेकेदार द्वारा भवन की छत ढलाई करने के कुछ दिनों बाद ही छत धंस गयी.
इससे ग्रामीणों में ठेकेदार और विभाग के प्रति रोष है. भवन की छत धंसने की सूचना पाकर जेइ कृष्णा सिंह कार्यस्थल पहुंचे और जांच की. इस मौके पर ग्रामीणों ने जेइ से कहा कि ठेकेदार द्वारा भवन निर्माण में काफी अनियमितता बरती गयी है. छत की ढलाई प्राक्कलन के मुताबिक नहीं की गयी है.
इससे कारण ढलाई के कुछ दिन बाद ही छत धंस गयी है. इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करें. इस मौके पर जेइ ने कहा कि ढलाई खुलने के पश्चात देखेंगे और जरूरत पड़ी तो ढलाई तोड़वा कर दोबारा ढलाई की जायेगी. इस मौके पर पंचायत के मुखिया साहेब राम मांडी ने कहा कि ढलाई के समय किसी पदाधिकारी के नहीं रहने के कारण ठेकेदार द्वारा मनमानी तौर पर ढलाई की जाती है.