घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक वार्ड मेंबर को अवैध लॉटरी टिकट एवं करीब 4 हजार 850 रुपये के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल दिया. जानकारी अनुसार गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने दलबल के साथ छापेमारी की और लॉटरी टिकट के साथ घाटशिला पंचायत के वार्ड-12 के वार्ड सदस्य आहल अली को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में अवैध लॉटरी की टिकट की बिक्री हो रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी ने गुप्तचर की तैनात की. उससे मिली सूचना के सत्यापन के लिए पुअनि प्रभात कुमार, सअनि मुन्ना ठाकुर और सशस्त्र बल के साथ मेन रोड घाटशिला गये, जो सही मिली. इसके बाद लॉटरी टिकट बेच रहे आहद अली को रंगेहाथ भारी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट और टिकट बेचने के बाद प्राप्त रुपये के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से एक काले रंग की बैग बरामद की गयी. इस संबंध में सअनि मुन्ना ठाकुर के बयान पर थाना में कांड संख्या 64/19, दिनांक 31 अगस्त 2019, भादवि की धारा 420, 290 और 7 (3) लॉटरी अधिनियम की धारा 1998 के तहत मामला दर्ज कर आहद अली को जेल भेज दिया है.