घाटशिला : अनुमंडल कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पर बैठक
Advertisement
झंडोत्तोलन का समय तय, 13 स्कूलों के बच्चे करेंगे परेड
घाटशिला : अनुमंडल कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पर बैठक घाटशिला :घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में शनिवार की शाम एसडीओ अमर कुमार की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक हुई. विभिन्न कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का समय तय हुआ. राजस्टेट मैदान में सुबह 9.30 बजे कार्यक्रम होगा. अनुमंडल पदाधिकारी के आवासीय […]
घाटशिला :घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में शनिवार की शाम एसडीओ अमर कुमार की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक हुई. विभिन्न कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का समय तय हुआ. राजस्टेट मैदान में सुबह 9.30 बजे कार्यक्रम होगा. अनुमंडल पदाधिकारी के आवासीय कार्यालय में 6.55 बजे, मऊभंडार ओपी में 7.25 बजे, बीडीओ कार्यालय में 7.45 बजे, सीडीपीओ कार्यालय में 7.50 बजे, व्यवहार न्यायालय में 8 बजे, बार एसोसिएशन में 8.15 बजे, अनुमंडल अस्पताल 8.25 बजे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में 8.40 बजे, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में 8.55 बजे, घाटशिला थाना में 9 बजे और घाटशिला उपकारा में 9.10 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा.फुटबॉल या क्रिकेट प्रतियोगिता होगीबैठक में कहा गया कि परेड में 13 स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे. प्रभात फेरी का आयोजन होगा.
15 अगस्त को मऊभंडार स्पोर्ट्स क्लब मैदान में प्रशासन, पत्रकार एकादश और जनता के बीच फुटबॉल या क्रिकेट मैच होगा. वर्षा होगी तो फुटबॉल और वर्षा नहीं होने पर क्रिकेट होगा. बैठक में बीडीओ संजय कुमार दास, बीइइओ केशव प्रसाद, सीएन जैन, एफसी अग्रवाल, एस श्रवण कुमार, कंचन कांति महतो, अरूप चौधरी, संदीप केशरी, शांति राम महतो, सुरेंद्र कुमार सिंह, एस चौहान और काली राम शर्मा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement