गर्भवती दुली की मौत मामले में डीसी और एसएसपी से गुहार
चाकुलिया की ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की सदस्य
चाकुलिया : ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की सदस्यों ने बुधवार को डीसी और एसएसपी से भेंट कर दुली हेंब्रम (19) की मौत की जांच कर आरोपी पति को गिरफ्तार करने की मांग की. महिलाओं ने कहा कि पुलिस केस में शिथिलता बरत रही है.
आरोपी पति सागराम सोरेन को गिरफ्तार नहीं किया गया है. सोनाहातु पंचायत के बड़ियागजाड़ में शनिवार की सुबह 19 वर्षीया विवाहिता दुली सोरेन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी. दुली गर्भवती थी. दुली के पिता भातकुंडा पंचायत स्थित सुनसुनिया निवासी लखन हेम्ब्रम ने चाकुलिया थाना में ससुराल वालों के खिलाफ बेटी की हत्या का मामला दर्ज कराया है. आरोपी पति ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की. इसे अस्वीकृत कर दिया गया है. एसडीपीओ रणवीर सिंह के नेतृत्व में आरोपी पति से पूछताछ की गयी थी.
जानकारी के मुताबिक शादी के बाद से दुली को लगातार ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे. दुली ने बताया था कि उसका पति और सास-ससुर उसे पसंद नहीं करते हैं. बार-बार घर से निकल जाने की धमकी देते हैं. घटना की रात भी दुली ने ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण अपने पिता को फोन कर कहा कि उसे आकर घर ले चलें नहीं तो वह ससुराल छोड़कर भाग जायेगी. रात हो जाने के कारण पिता ने कहा कि बेटी सुबह होने का इंतजार करो इस बीच उसकी मौत हो गयी.