30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गालूडीह में एसएसटी टीम गठित आठ घंटे का जांच अभियान शुरू

गालूडीह : लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर चेकनाका जल्द बनेगा. सोमवार झारखंड से जुड़ने वाली बंगाल की मुख्य सड़क पर पुलिसिया जांच भी शुरू हुई. गालूडीह थाना क्षेत्र में चुनाव के मद्देजनर एसएसटी टीम गठित की गयी है. टीम में दंडाधिकारी कनीय अभियंता अभय रंजन समेत गालूडीह थाना के एएसआइ अब्दुल रहीम खान […]

गालूडीह : लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर चेकनाका जल्द बनेगा. सोमवार झारखंड से जुड़ने वाली बंगाल की मुख्य सड़क पर पुलिसिया जांच भी शुरू हुई. गालूडीह थाना क्षेत्र में चुनाव के मद्देजनर एसएसटी टीम गठित की गयी है. टीम में दंडाधिकारी कनीय अभियंता अभय रंजन समेत गालूडीह थाना के एएसआइ अब्दुल रहीम खान एवं सशस्त्र जवान शामिल हैं, जो जांच अभियान चलायेंगे.

दंडाधिकारी ने बताया कि सोमवार को बंगाल से जुड़ने वाली गालूडीह-नरसिंहपुर मुख्य सड़क पर जोड़सा के पास वाहनों और आने जाने वालों की जांच की गयी. तीन जगह चेकनाका बनाये जायेंगे. अभी आठ घंटे तक जांच अभियान चलेगा. चुनाव की तिथि नजदीक आने पर 24 घंटे चेकनाका पर जांच होगी. पुलिस तैनात रहेगी. दंडाधिकारी ने बताया कि चेकनाका में अधिक पैसा, शराब और हथियार की जांच की जानी है.
क्लस्टरों को किया जा रहा दुरुस्त, रूट चार्ट तैयार : चुनाव में जहां-जहां कलस्टर बनाये जायेंगे, उसे दुरुस्त किया जा रहा है. कलस्टर से बूथ तक का रूट चार्ट भी तैयार कर लिया गया है. गालूडीह क्षेत्र में दारीसाई, महुलिया आदर्श मवि, केशरपुर और झाटीझरना में कलस्टर बनाये जाते हैं. जहां चुनाव के एक दिन पूर्व मतदान कर्मी और सुरक्षा बल पहुंचेंगे. मतदान के दिन सुबह में सभी को कलस्टर से बूथ तक सुरक्षित पहुंचाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें