सुबह 10 बजे वार्ता के बाद काम पर लौटे मजदूर
Advertisement
पांच घंटे हड़ताल पर रहे सुरदा के मजदूर
सुबह 10 बजे वार्ता के बाद काम पर लौटे मजदूर 15 अगस्त को काम करने वालों को ओवर टाइम देने पर सहमति दोपहर व रात्रि पाली में सामान्य कार्य हुआ मुसाबनी : एचसीएल की सुरदा खदान में मंगलवार की सुबह पाली में मजदूर अचानक हड़ताल पर चले गये. मजदूर वेतन भुगतान और स्वाधीनता दिवस (15 […]
15 अगस्त को काम करने वालों को ओवर टाइम देने पर सहमति
दोपहर व रात्रि पाली में सामान्य कार्य हुआ
मुसाबनी : एचसीएल की सुरदा खदान में मंगलवार की सुबह पाली में मजदूर अचानक हड़ताल पर चले गये. मजदूर वेतन भुगतान और स्वाधीनता दिवस (15 अगस्त) पर छुट्टी की मांग कर रहे थे. हड़ताल के कारण सुरदा थ्री शॉफ्ट और फोर शॉफ्ट में काम प्रभावित रहा. सुबह करीब 10 बजे सुरदा थ्री शॉफ्ट में वरीय खान प्रबंधक परवेज आलम, एचआर ब्रजेश कुमार के साथ कांफ्रेंस हॉल में हड़ताली मजदूरों के साथ वार्ता हुई. इसमें मजदूरों ने जुलाई का वेतन अविलंब देने, 15 अगस्त को छुट्टी देने और ठेका कंपनी ओरियन के पदाधिकारी से वार्ता में उपस्थित होने की मांग की.
प्रबंधन ने शाम तक मजदूरों के खाते में वेतन भेजने व 15 अगस्त को छुट्टी घोषित करने और प्रावधान के मुताबिक 15 अगस्त को काम करने पर आने वालों को ओवर टाइम देने की बात कही. एक घंटा तक वार्ता के बाद दोनों पक्षों में सहमति बनी. मजदूरों ने हड़ताल समाप्त कर 11 बजे ड्यूटी पर गये.
मंगलवार की सुबह की पाली में सुरदा खदान में मजदूरों की हड़ताल के कारण लगभग 5 घंटे काम ठप रहा. वार्ता में सहमति के बाद हड़ताल समाप्त हुआ. मजदूर काम पर गये. दोपहर व रात्रि पाली में काम सामान्य हुआ. वार्ता में झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन सुरदा के अध्यक्ष धनंजय मार्डी, सुभाष मुर्मू, सोमाय हांसदा, पोरमा बानरा, सुनाराम सोरेन, किशुन सोरेन, सुनील हेंब्रम, सूरज राम, सोबरा हेंब्रम, दाखिन हांसदा समेत यूनियन के लोग और मजदूर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement