बकाया भुगतान नहीं होने पर ट्रैक्टर मालिकों में गुस्सा
डुमरिया : डुमरिया प्रखंड एवं गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के चाईडीहा में रविवार को एक साल से बकाया भुगतान नहीं करने के कारण परेशान रहे ट्रैक्टर मालिकों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता राम इकबाल चौधरी, ठेकेदार कपिल देव सिंह और उनके पार्टनर देवेंद्र सिंह को बंधक बना लिया.
सुबह 10.30 बजे तीनों चाईडीहा में लघु सिंचाई विभाग के तहत 1.23 करोड़ की लागत से बन रहे श्रृंखला बद्ध चेकडैम का निरीक्षण करने गये थे. इसी योजना में गुड़ाबांदा के चार ट्रैक्टर मालिक धमेंद्र साव, विमल साव, मान सिंह और मलय साव ने ठेकेदार के कहने पर मेटेरियल आपूर्ति की थी.परंतु एक साल से भुगतान नहीं किया गया था.
2.86 लाख रुपये बकाया था.
रविवार की सुबह जब सहायक अभियंता के साथ ठेकदार कार्य स्थल पर पहुंचे तो ट्रैक्टर मालिक ने ग्रामीणों के साथ आ धमके और सहायक अभियंता समेत ठेकेदार को बंधक बना लिया.
मौके पर अनेक ग्रामीण और आस्ताकवाली पंचायत के मुखिया सपन मुमरू भी उपस्थित थे. ग्रामीणों ने बताया कि श्रृंखला बद्ध चैकडैम में गुणवत्ता का अभाव है. कार्य स्थल पर बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. इतना ही नहीं निर्माण कार्य के दौरान मानकों का ख्याल भी नहीं रखा जा रहा है.