धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ स्थित रावताड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र का ताला कभी नहीं खुलता है. केंद्र बंद रहने से आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं रहा है. रावताड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप मांडी, राधा गोविंद मांडी, सुनील बास्के, सालखु टुडू, मृत्युंजय दास, दामोदर मांडी, मंगल मुर्मू, सत्य रंजन कांसारी, सुनील कांसारी ने बताया कि रावताड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र खुलता ही नहीं है.
ग्रामीणों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है. ग्रामीण निजी चिकित्सक के पास इलाज के लिए जाते हैं. उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक उपलब्ध कराने के लिए पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक में कई बार मामला उठाया गया है. चिकित्सक उप स्वास्थ्य केंद्र में नहीं बैठते हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञानेंद्र प्रसाद अखौरी ने दूरभाष में बताया कि पदस्थापित एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की रिपोर्ट देती है. उप स्वास्थ्य केंद्र बंद रखने का कारण एएनएम से पूछा जायेगा.