17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हर पंचायत में होगा आदर्श विद्यालय, सूची बनाने का आदेश

बांधडीह में द्वार पर लगी थी बारात प्रशासन ने नाबालिग की शादी रोकी चाइल्डलाइन की शिकायत पर एसडीओ ने की कार्रवाई लड़की की उम्र 18 वर्ष होने पर होगी शादी घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के बांधडीह में शुक्रवार की रात द्वार पर बारात आने के बाद प्रशासन ने नाबालिग लड़की की शादी रोक दी. […]

बांधडीह में द्वार पर लगी थी बारात प्रशासन ने नाबालिग की शादी रोकी

चाइल्डलाइन की शिकायत पर एसडीओ ने की कार्रवाई
लड़की की उम्र 18 वर्ष होने पर होगी शादी
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के बांधडीह में शुक्रवार की रात द्वार पर बारात आने के बाद प्रशासन ने नाबालिग लड़की की शादी रोक दी. प्रशासनिक कार्रवाई देख बारात वापस लौट गयी. दरअसल बारात के स्वागत की पूरी तैयारी हो गयी थी. मंडप आदि बनकर तैयार था. नाबालिग ने दुल्हन के जोड़े में बारात का इंतजार कर रही थी. इसके पूर्व एसडीओ अरविंद कुमार लाल के आदेश पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी कनीय अभियंता अजीत कुमार पुलिस के साथ पहुंचे. पुलिस को देख बारात वापस लौट गयी.
लड़की के पिता व ग्रामीणों को पुलिस ने समझाया
जानकारी हो कि चाइल्ड लाइन की सदस्य पार्वती हांसदा ने थाना प्रभारी सह बाल मित्र थाना प्रभारी को आवेदन देकर नाबालिग लड़की की शादी रोकने की मांग की थी. इसी आवेदन पर एसडीओ के आदेश पर दंडाधिकारी की नियुक्ति हुई. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल ऋषिकेश दास के घर पहुंची. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता ऋषिकेश दास को समझाया गया.
ग्रामीणों को इस बात की जानकारी दी गयी कि जब तक लड़की बालिग नहीं होती है. तबतक उसकी शादी नहीं होगी. श्री दास और ग्रामीण मान गये. अजीत कुमार ने बताया कि शादी रोकने के बाद पुलिस बल के साथ वे लौट रहे हैं. इस मौके पर काड़ाडुबा की मुखिया माही हांसदा, एएसआइ विमल कुमार समेत ग्रामीण उपस्थित थे.
गांव में पहुंचे चाइल्ड लाइन के सदस्य कहीं छिपे थे
सूत्रों ने बताया कि चाइल्ड लाइन के सदस्य भी पुलिस बल के साथ बांधडीह पहुंचे थे. वे कहीं छिपे हुए थे. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर नहीं कराया गया है. उक्त प्रक्रिया बाद में पूरी की जायेगी. चाइल्ड लाइन के अनुसार ऋषिकेश दास की 14 वर्षीय पुत्री की शादी सामाजिक रीति रिवाज के साथ शुक्रवार को होनी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें