चाकुलिया के लोधाशोली गांव के पास हुई दुर्घटना
Advertisement
विर्सजन जुलूस में नाच रहे तीन युवक बाइक के धक्के से घायल
चाकुलिया के लोधाशोली गांव के पास हुई दुर्घटना तीनों घायल लोधाशोली के रहने वाले, इलाजरत घटना बाद बाइक चालक फरार चाकुलिया : चाकुलिया-माटिहाना सड़क पर लोधाशोली गांव के पास बुधवार रात बाइक के धक्के से तीन युवक घायल हो गये. तीनों लोधाशोली गांव के रहने वाले हैं. इनमें पंकज गोप, नंदी गोप और नेपाल मांडी […]
तीनों घायल लोधाशोली के रहने वाले, इलाजरत
घटना बाद बाइक चालक फरार
चाकुलिया : चाकुलिया-माटिहाना सड़क पर लोधाशोली गांव के पास बुधवार रात बाइक के धक्के से तीन युवक घायल हो गये. तीनों लोधाशोली गांव के रहने वाले हैं. इनमें पंकज गोप, नंदी गोप और नेपाल मांडी शामिल है. पंकज गोप और नंदी गोप के मुंह और सिर में गंभीर चोट लगी है. ग्रामीणों ने तीनों को सीएचसी पहुंचाया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश चंद्र महतो ने तीनों का प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद गंभीर रूप से जख्मी नंदी गोप को झाड़ग्राम रेफर कर दिया गया. वहीं पंकज गोप और नेपाल मांडी का इलाज सीएचसी में चल रहा है. ग्रामीणों के अनुसार तीनों युवक सरस्वती मूर्ति विसर्जन में सड़क पर नाच रहे थे. इसी बीच एक अज्ञात बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद बाइक सवार भाग निकला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement