30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुरूडीह डैम का बायां शाखा नाला सूखा, किसान चिंतित

घाटशिला l दीघा, एदेलबेड़ा, ऊपरदीघा और छत्रडांगा के खेतों में नहीं पहुंच रहा पानी घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की कालचिती पंचायत अंतर्गत बुरूडीह डैम का बायां शाखा नाला सूख गया है. इससे किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. दीघा, एदेलबेड़ा, ऊपर दीघा और छत्रडांगा के किसान चिंतित हैं. किसानों ने बताया कि […]

घाटशिला l दीघा, एदेलबेड़ा, ऊपरदीघा और छत्रडांगा के खेतों में नहीं पहुंच रहा पानी

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की कालचिती पंचायत अंतर्गत बुरूडीह डैम का बायां शाखा नाला सूख गया है. इससे किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. दीघा, एदेलबेड़ा, ऊपर दीघा और छत्रडांगा के किसान चिंतित हैं. किसानों ने बताया कि एदेलबेड़ा के भजन से दीघा और ऊपर दीघा जाने वाला शाखा नाला को पीसीसी बनाया जाता है तो किसानों के खेतों तक पानी पहुंचेगा. दीघा और एदेलबेड़ा के किसान सुनील नाथ, वीरेंद्र प्रमाणिक, सुखलाल सोरेन, गुड़िया सोरेन, मोसो सोरेन, अशोक प्रमाणिक ने बताया कि एदेलबेड़ा के भजना से उतर दीघा पहाड़ के नीचे है. लघु सिंचाई विभाग से बना मिट्टी का सिंचाई नाला को पीसीसी बनाने पर गर्मी के दिनों में किसानों के खेतों तक पानी पहुंचेगा.
वहीं एदेलबेड़ा, दीघा होते हुए सड़क के किनारे एदेलबेड़ा और चापड़ी तक बना सिंचाई नाला को पीसीसी करने से किसानों को लाभ मिलेगा. गर्मी के दिनों में बुरूडीह डैम से पानी पहुंच सकता है. प्रत्येक साल किसानों को सिंचाई नाला की सफाई करनी पड़ती है. किसानों ने कहा कि दीघा गांव के पास वन भूमि पर तालाब और चेकडैम का निर्माण होने पर निश्चित रूप से पानी स्टोरेज होगा. किसानों के खेतों तक पानी पहुंचेगा. गर्मी के दिनों में पहाड़ के नीचे जंगली हाथियों को समुचित रूप से पीने का पानी मिलेगा. इस मसले पर कालचिती की मुखिया सोमवारी सोरेन ने कहा कि वन विभाग प्रस्ताव देगा, तो दीघा गांव के पास पहाड़ के नीचे चेकडैम व बांध का निर्माण कराया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें