20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफल वही है, जो चैन की नींद सोये : कुणाल

गालूडीह : गालूडीह के चोड़िंदा स्थित मैरीलैंड (एमआइटीएम) इंजीनियरिंग कॉलेज में रविवार को नये सत्र 2017-21 बैच के विद्यार्थियों के आगमन पर फ्रेशर्स वेलकम डे समारोहपूर्वक मनाया गया. मौके पर करीब 150 विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. इससे पूर्व समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी, विशिष्ट अतिथि कॉलेज के सचिव अरुण […]

गालूडीह : गालूडीह के चोड़िंदा स्थित मैरीलैंड (एमआइटीएम) इंजीनियरिंग कॉलेज में रविवार को नये सत्र 2017-21 बैच के विद्यार्थियों के आगमन पर फ्रेशर्स वेलकम डे समारोहपूर्वक मनाया गया. मौके पर करीब 150 विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. इससे पूर्व समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी, विशिष्ट अतिथि कॉलेज के सचिव अरुण चौधरी, प्रभारी प्राचार्य डॉ अनिल कुमार, प्रो एमएम प्रसाद, फुलमनी देवी ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. समारोह में विधायक श्री षाड़ंगी ने कहा कि अच्छी शुरुआत से अच्छी जीत होती है.
सफल वहीं है, जो चैन की नींद सोते हैं. उन्होंने कहा अभियंता की समाज के प्रति जिम्मेवारी है. डॉक्टर गलती करेगा तो एक व्यक्ति को नुकसान होगा. लेकिन इंजीनियर गलती करेगा तो समाज को नुकसान होगा. डॉक्टर की तुलना में अभियंता की जवावदेही अधिक है. फ्रेशर्स डे आगे बढ़ने का रास्ता है. उन्होंने कहा किसी भी क्षेत्र में रहे मानसिक रूप से मजबूत बने सफलता कदम चूमेगी. कार्यक्रम का संचालन छात्रा निकिता कुमारी और छात्र दीपक कुमार ठाकुर ने किया.
नृत्य, संगीत, नाटक ने बांधा समा
फ्रेशर्स वेलकम डे पर इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, संगीत, नाटक समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर समा बांधा. स्वागत गान मधुरिमा और विद्या ने, स्वागत नृत्य स्वाति ने, स्लो संगीत जफर ने, संताली नृत्य मनीषा एंड ग्रुप ने, नृत्य आसिफ ने, नाटक रिया एंड ग्रुप ने, ग्रुप नृत्य सुनीता एंड ग्रुप ने प्रस्तुत कर सभी को झुमाया. इसके अलावा भी कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. समारोह में कॉलेज के सभी प्रोफेसर, शिक्षकेतर कर्मी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें