घाटशिला : परसुडीह (जमशेदपुर) के गदरा निवासी डोमन सिंह की पुत्री शीला रानी सिंह (15) अपनी सौतेली मां की प्रताड़ना से तंग आकर 9 नवंबर की रात में घर से भाग कर घाटशिला स्टेशन पहुंच गयी. उसे रात में स्टेशन पर घूमते देख आरपीएफ के जवान ओपी (आउट पोस्ट) में ले गये. शीला ने आरपीएफ को बताया कि उसकी सौतेली मां उसे प्रताड़ित करती थी. इसके कारण वह घर से भाग गयी. आरपीएफ के एसआइ तापस विश्वास ने बताया कि शीला परेशान थी.
उसने एएसआइ केके राय को बताया कि वह घर जाना नहीं चाहती है. उसे दोबारा घर भेजेंगे, तो सौतेली मां दोबारा परेशान करेगी. उसे आरपीएफ ने घाटशिला के चाइल्ड लाइन में भेज दिया. श्री विश्वास ने बताया कि शीला के पिता गदरा में रहते हैं. पिता पर मां के साथ मिल कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.