गालूडीह : प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (पीएमजी दिशा) के तहत राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान की ओर आयोजित डिजिटल साक्षरता परीक्षा में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 180 छात्राएं (नौवीं से 12वीं तक) सफल रही. इन छात्राओं को शुक्रवार को स्कूल में समारोह आयोजित कर घाटशिला प्रमुख हीरामुनी मुर्मू, उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल और बीडीओ संजय पांडेय ने प्रमाण पत्र दिया.
ई-ब्लॉक समन्वयक प्रकाश कुमार सिंह ने कहा छात्राओं को पीएमजी दिशा के तहत प्रोजेक्ट, ई-मेल, कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी गयी. मौके पर वार्डेन लिपिका साव, बीपीओ गौतम राणा, बीआरपी संजीत दत्ता, शिक्षिका रजली टुडू, सुकांता कुंडू, रेखा दास, रिंकी कुमारी, शिक्षक संजय सिंह, गोपाल प्रधान, प्रज्ञा केंद्र के संचालक सुनील गोराई समेत अनेक छात्राएं उपस्थित थे. डिजिटल क्विज में संगीता गोराई प्रथम : कस्तूरबा में डिजिटल साक्षरता पर हुई क्विज में संगीता गोराई प्रथम, नैनसी कुमारी द्वितीय और रिया रानी महतो तृतीय स्थान पर रही.