रुआशोल के मामले में देश परगना ने ग्रामीणों संग की बैठक
Advertisement
सरकार पहल करे तभी बच्चों को स्कूल भेजेंगे
रुआशोल के मामले में देश परगना ने ग्रामीणों संग की बैठक घाटशिला : धालभूमगढ़ प्रखंड की पावड़ा-नरसिंहगढ़ पंचायत अंतर्गत रुआशोल में मंगलवार को देश परगना बैजू मुर्मू ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. देश परगना ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना. ग्रामीणों का कहना है कि रुआशोल व दूधचुआ का मामला […]
घाटशिला : धालभूमगढ़ प्रखंड की पावड़ा-नरसिंहगढ़ पंचायत अंतर्गत रुआशोल में मंगलवार को देश परगना बैजू मुर्मू ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. देश परगना ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना. ग्रामीणों का कहना है कि रुआशोल व दूधचुआ का मामला है. बच्चों को रुआशोल उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में इसलिए नहीं भेज रहे हैं क्योंकि उनकी मांग प्रशासन पूरी नहीं कर रही है. सरकार उनकी मांगों पर ध्यान दे. उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में सारे मामले पर बात करनी चाहिए.
ग्रामीणों का कहना है कि जबतक सरकार सार्थक पहल नहीं करती है, तबतक बच्चे स्कूल नहीं जायेंगे. ग्रामीणों का कहना है कि लिखित रूप से संबंधित पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है. जब तक कोई जवाब नहीं देते हैं, तब तक बच्चे स्कूल नहीं भेजेंगे. बच्चों को स्कूल भेजने की दिशा में पहल करें. इस मामले में संबंधित पदाधिकारी से बात करेंगे. ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े हैं. इस मौके पर ग्राम प्रधान रतन हेंब्रम समेत आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे.
रुआशोल : शीलपहाड़ी के अभिभावक बच्चों को हरदिन भेज रहे स्कूल
धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत रुआशोल गांव स्थित शीलपहाड़ी टोला के अभिभावक अनपे बच्चों को लगातार राजाबेड़ा प्राथमिक स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेज रहे हैं. शील पहाड़ी टोला के अभिभावकों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि हम ग्राम सभा और रूढ़ीवादी प्रथा का सम्मान करते हैं. वे अपने बच्चों को शिक्षित भी बनाना चाहते हैं. इसलिए बच्चों को लगातार स्कूल भेज रहे हैं. बच्चों को शिक्षा पाने के अधिकार से वंचित नहीं कर सकते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को विद्यालय भेजना बंद कर देंगे, तो प्रशासन शिक्षा पाने के अधिकार अधिनियम में अभिभावकों के विरुद्ध विधि संवत् कार्रवाई कर सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि सभी सरकारी कार्यों में सहयोग करेंगे. सरकारी योजनाओं का लाभ लेंगे. खाद्यान्न का उठाव पीडीएस व्यवस्था की दुकानदार से करेंगे. राजाबेड़ा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जरासंध ने दूरभाष पर बताया कि शीलपहाड़ी के 19 बच्चे विद्यालय में नामांकित हैं. मंगलवार को 13 बच्चे स्कूल में उपस्थित थे.
ग्रामीणों ने कहा- ग्रामसभा व रूढ़ीवादी प्रथा का सम्मान करते हैं
बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए स्कूल भेजना जरूरी है
गांव की जमीन बचाने के लिए ग्रामीणों ने की काला पहाड़ की पूजा
धालभूमगढ़. रुआशोल और दूधचुआ के ग्रामीणों ने मंगलवार को हवाई पट्टी के पास काला पहाड़ पर विशेष पूजा की. पारंपरिक पुजारी हाड़ी राम मुंडा ने पूजा करायी. रुआशोल के ग्राम प्रधान लखन हेंब्रम, रुआशोल के लुलू मुंडा और इंद्र मुर्मू ने बताया कि गांव की सुरक्षा के लिए पूजा पाठ की जा रही है. कालापाथर पहाड़ के इष्ट देवी प्रस्तावित एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण के प्रशासनिक पदाधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को दंडित करेंगे. ग्रामीणों के हर मिन्नत काला पाथर पहाड़ की देवी पूर्ण करती हैं. लोगों ने बताया कि ग्रामीणों को विश्वास है कि देवी इस बार गांव की भूमि की रक्षा करेगी. ग्रामीणों ने कहा कि रुआशोल और दूधचुआ की भूमि पर कभी एयरपोर्ट बनने नहीं दिया जायेगा. भूमि बचाने के लिए आंदोलन करने की जरूरत पड़ेगी, तो ग्रामीण आंदोलन भी करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement