7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलरों साथ हुई बैठक में राशन मांगने पहुंचीं महिलाएं, कहा

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड परिसर स्थित लोहिया भवन में मंगलवार को ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर फिलिप आनंद कुमार एक्का ने 22 पंचायतों के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक की. बैठक के बीच में राशन कार्ड की मांग पर महिलाएं घुस गयीं और हंगामा किया. महिलाओं ने कहा कि पेट में दाना नहीं है. […]

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड परिसर स्थित लोहिया भवन में मंगलवार को ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर फिलिप आनंद कुमार एक्का ने 22 पंचायतों के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक की. बैठक के बीच में राशन कार्ड की मांग पर महिलाएं घुस गयीं और हंगामा किया. महिलाओं ने कहा कि पेट में दाना नहीं है. गैस सिलिंडर और चूल्हा लेकर क्या होगा. उनका राशन कार्ड बन गया है. एक-एक घर में एक-एक क्विंटल चावल मिल रहा है.

एससी डाटा वालों की सूची मांगी, 2018 तक मिलेगा गैस
20 सूत्री के जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव ने जन वितरण प्रणाली की दुकान चलाने वाले महिला समूहों से अपील की कि एसीसी डाटा में जिनका नाम है. उनकी सूची तैयार करें. प्रखंड में तत्काल 5 हजार लाभुकों को गैस चूल्हा और सिलिंडर दिया जाना है. नौ नवंबर तक कागजात को दुरुस्त कर बीएसओ के कार्यालय में आवेदन जमा करें. दो फोटो, आधार कार्ड, बैंक खाता का फोटो कॉपी आवेदन के साथ संलग्न जरूरी है. एसीसी डाटा में शामिल लोगों को वर्ष 2018 तक सरकार गैस चूल्हा देगी. जिन लोगों का नाम नहीं है. 2018 मार्च से फिर सूची तैयार होगी. इसके बाद उन्हें पीएम उज्जवला योजना का लाभ मिलेगा.
बैठक में 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष रामजीत मार्डी, सुरेश रवानी, ब्रजेश सिंह समेत 22 पंचायतों से आये जन वितरण प्रणाली के दुकानदार और महिला समूह की सदस्य उपस्थित थे.
महिलाओं को उग्र देख बाहर निकले नेता, आश्वासन
महिलाओं का उग्र रूप देख कर बीएसओ फिलिप आनंद कुमार एक्का और भाजपा नेता सुरेश रवानी बैठक से बाहर निकल गये. लोहिया भवन के बाहर खड़ी महिलाओं से कागजात लेने लगे. धर्मबहाल पंचायत की मंजू शर्मा ने कहा कि कैसे आवेदन दिया जाता है. आठ बार राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन जमा किया. अब कितना बार आवेदन जमा किया जाये. प्रखंड के शहरी क्षेत्र राजस्टेट, मऊभंडार और धर्मबहाल से आयी महिलाओं ने कहा कि आवेदन जमा करें और ऑन लाइन कराने में पैसा लग रहा है.
20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष दिेनश साव ने कहा कि आधार कार्ड, राशन कार्ड ऑनलाइन करने में पैसा मांगा जा रहा है, तो लिखित दें. कार्रवाई होगी. भाजपा ने सुरेश रवानी ने कई पंचायतों से आयी महिलाओं को भरोसा दिलाया कि सभी का राशन कार्ड घर पहुंचायेंगे. तब मामला शांत हुआ. इस मौके पर नसीमा बानो, नुसरत परवीन, नरसीदा खातून के अलावे कई महिलाएं शामिल थीं. सांढ़पुरा से महिलाएं राशन कार्ड की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय आयी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें