सात माह से पड़ा है जमीन पर, गरीबी के कारण नहीं करवा पा रहा है अपना इलाज
Advertisement
दिव्यांग चंद्रशेखर सबर का दोनों पैर हुआ कमजोर
सात माह से पड़ा है जमीन पर, गरीबी के कारण नहीं करवा पा रहा है अपना इलाज चाकुलिया : चाकुलिया के बालीबांध गांव में विलुप्त होती आदिम जन जाति का दिव्यांग चंद्रशेखर सबर (42) सात माह से बीमार है. उसके घर में एक खटिया भी नहीं है. सात माह से वह जमीन पर जिंदगी और […]
चाकुलिया : चाकुलिया के बालीबांध गांव में विलुप्त होती आदिम जन जाति का दिव्यांग चंद्रशेखर सबर (42) सात माह से बीमार है. उसके घर में एक खटिया भी नहीं है. सात माह से वह जमीन पर जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. गरीबी के कारण वह इलाज नहीं करवा पा रहा है. वह अविवाहित है. उसकी देखरेख उसकी विधवा बहन थेरपी सबर कर रही है. चंद्रशेखर सबर के दोनों पांव कमजोर हो गये हैं. वह चल-फिर नहीं सकता है. उसे राशन मिलता है. गरीबी उसके इलाज में बाधक है. सात माह से जमीन पर पड़ा है.
उसके शरीर में घाव हो गये हैं. इलाज के लिए उसे सीएचसी लाया गया था. यहां उसे सूई दी गयी. कहा गया कि यहां इलाज संभव नहीं है. इसके बाद से वह घर में पड़ा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश चंद्र महतो ने कहा कि वे मामले को संज्ञान में लेंगे. उसकी जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement