गालूडीह : दारीसाई क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम विभाग के ऑब्जर्वर के पद पर नियुक्त किये गये बिरहीगोड़ा का रितेश महतो शनिवार केंद्र पहुंचा. उसे देखते ही हड़ताली मजदूर उग्र हो गये और युवक का विरोध करते हुए ज्वानिंग लेने नहीं दिया. केंद्र के सह निदेशक डॉ जिबरा टोप्पो समेत सभी कृषि वैज्ञानिक कार्यालय में तालाबंदी होने से बाहर बैठे थे. युवक ने नियुक्ति पत्र लेकर सह निदेशक के पास गया और कहा कि नियुक्ति पत्र अनुसार लेटर मिलने के 15 दिनों के अंदर ज्वानिंग कर लेना है. मेडिकल समेत अन्य पेपर तैयार करने में 11 दिन बीत गये.
Advertisement
नियुक्त युवक को देख उग्र हुए मजदूर, ज्वाइनिंग नहीं
गालूडीह : दारीसाई क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम विभाग के ऑब्जर्वर के पद पर नियुक्त किये गये बिरहीगोड़ा का रितेश महतो शनिवार केंद्र पहुंचा. उसे देखते ही हड़ताली मजदूर उग्र हो गये और युवक का विरोध करते हुए ज्वानिंग लेने नहीं दिया. केंद्र के सह निदेशक डॉ जिबरा टोप्पो समेत सभी कृषि वैज्ञानिक कार्यालय […]
चार दिन बचे हैं, ज्वानिंग ले लें. हड़ताली मजदूरों के उग्र तेवर को देखते हुए सह निदेशक ने कहा कि सोमवार को बीएयू रांची से बात करेंगे. फिर जैसा होगा आपको सूचित किया जायेगा. इसके बाद युवक केंद्र से चला गया. जानकारी हो कि केंद्र में कार्यरत 37 स्थायी मजदूर पांच अक्तूबर से हड़ताल पर हैं.
छह अक्तूबर को हड़ताली मजदूरों ने केंद्र के सह निदेशक डॉ जिबरा टोप्पो समेत सभी 10 कृषि वैज्ञानिकों और 12 कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकाल कर कार्यालय में ताला जड़ दिया था. मजदूर केंद्र के मुख्य द्वार पर तीन दिनों से धरने पर बैठे हैं. मजदूर बाहरी युवक की नियुक्ति रद्द कर स्थायी मजदूरों में से किसी एक की बहाली की मांग कर रहे हैं. मौके पर स्थायी मजदूर हैंदल मांझी, सनातन महतो, शष्टीपद भकत, सुकरा कर्मकार, घानीराम महतो, पांडे मांझी, खोड़ू सिंह, दोदो सिंह, शक्ति पद भकत, दुयोंर्धन सिंह, विश्व जीत महतो, भीम गोराई, श्रवण महतो, उदय सिंह, चैतन सिंह आदि उपस्थित थे. मजदूरों ने कहा कि हमें न्याय चाहिए. दस माह से मजदूरी नहीं मिली और ऊपर से हमें नजर अंदाज कर बाहरी की स्थायी बहाली बरदाश्त नहीं करेंगे.
दारीसाई क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के मजदूरों की हड़ताल जारी
तीन दिनों से अनुसंधान कार्य ठप
आंदोलित मजदूरों द्वारा ताला बंदी से अनुसंधान केंद्र में रबी फसल पर तमाम अनुसंधान कार्य और बीज उत्पादन तीन दिनों से ठप है.कार्यालय का काम भी ठप है. कृषि वैज्ञानिक तीन दिनों से केंद्र के बाह क्वार्टरों में और गेस्ट हाउस में बैठे हैं.
बिरसा कृषि विवि के निदेशक अनुसंधान डॉ डीएन सिंह से बात हुई है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि बकाया मजदूरी दीपावली के पूर्व भुगतान किया जायेगा. नियुक्ति के मसले पर कहा यह बोर्ड कमेटी का निर्णय है. मेरिट के आधार पर नियुक्ति हुई है.सोमवार को रांची जाकर पूरे मामले से बीएयू को अवगत करा गतिरोध का समाधान करेंगे.मजदूरों की हड़ताल से तीन दिनों से कार्यालय बंद है. इसके कारण युवक की आज ज्वानिंग नहीं ले पाये.
डॉ जिबरा टोप्पो, सह निर्देशक, दारीसाई क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement