घाटशिला : वन विभाग ने घाटशिला के तामुकपाल पीएफ भूमि पर खोदे गये ट्रेंच को समतल करने और ट्रेंच खोदने के बाद ट्रैक्टर से मिट्टी ढोने के मामले में जेसीबी (डब्ल्यूबी 33 डी/3813) के चालक पश्चिम बंगाल के सिलदा बीनपुर निवासी मंटू सिंह और धालभूमगढ़ के डोभा जुनबनी गांव निवासी ट्रैक्टर (जेएच 05 एडी/2046)
चालक लच्छू मार्डी को गिरफ्तार कर प्रभारी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी वाल्टर भेंगरा की अदालत में प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस संबंध में वन रक्षी दिगबंधु पातर के बयान पर जेसीबी और ट्रैक्टर चालक पर भारतीय वन अधिनियम की धारा 33 के तहत जुर्म प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है.