घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत मेन रोड निवासी राम गोपाल अग्रवाल और पुत्र विकास अग्रवाल उर्फ विकास आनंद के खिलाफ बिष्टुपुर (जमशेदपुर) निवासी सुरेश कुमार अग्रवाल ने चेक बाउंस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना में सुरेश कुमार अग्रवाल के बयान पर धारा 430, 506, 34 और 138 एनआइ एक्ट के तहत विकास अग्रवाल उर्फ विकास आनंद तथा राम गोपाल अग्रवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. इसमें बताया गया कि 25 अक्तूबर 2016 को एक लाख, 25 नवंबर को 1 लाख और 25 तारीख को 2 लाख रुपये लिया.
वापस करने के नाम पर चेक दिया. खाता में राशि नहीं होने के कारण बैंक ने चेक वापस कर दिया. प्राथमिकी में कहा गया है कि विकास आनंद के घर वह पैसा मांगने गया था. उसके साथ गलत व्यवहार किया गया. उसे जान से मारने की धमकी दी गयी. उसके पुत्र को मोबाइल पर फोन लगाया गया, तो उसने पैसे देने से इन्कार किया. उससे कहा ज्यादा तगादा न करे नहीं तो घाटशिला से वापस नहीं लौट पायेगा.