19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच जाने के लिए विवश बेहरापाड़ा के लोग

धालभूमगढ़ : कोकपाड़ा-नरसिंहगढ़ पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या दो के बेहरापाड़ा में अधिकांश लोग आज भी खुले में शौच जाते हैं. नरसिंहगढ़ बाजार संलग्न बेहरापाड़ा के अधिकांश घरों में शौचालय की सुविधा नहीं है. नरसिंहगढ़- बेहरापाड़ा में 72 परिवार रहते हैं. अधिकांश परिवारों की आर्थिक स्थिति शौचालय निर्माण की स्थिति में नहीं है. आर्थिक स्थिति खराब […]

धालभूमगढ़ : कोकपाड़ा-नरसिंहगढ़ पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या दो के बेहरापाड़ा में अधिकांश लोग आज भी खुले में शौच जाते हैं. नरसिंहगढ़ बाजार संलग्न बेहरापाड़ा के अधिकांश घरों में शौचालय की सुविधा नहीं है. नरसिंहगढ़- बेहरापाड़ा में 72 परिवार रहते हैं. अधिकांश परिवारों की आर्थिक स्थिति शौचालय निर्माण की स्थिति में नहीं है.

आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण और भूमि के अभाव में शौचालय नहीं बने हैं. इस पाड़ा के लोग खुले में शौच करने के लिए बाध्य हैं. सितंबर माह में 20 सूत्री की मासिक बैठक में बेहरापाड़ा में सामुदायिक शौचालय निर्माण कराने का मामला सामने आया था. बीडीओ शादां नुसरत ने दूरभाष पर बताया कि ग्राम प्रधान और पंचायत समिति सदस्यों ने मालमे को एनइपी निदेशक रंजना मिश्रा के समक्ष रखा था. दोनों ने कहा कि सूची सत्यापित कर जमा करने के बाद मनरेगा से शौचालय निर्माण शुरू होगा. ग्राम प्रधान और पंसस ने लाभुकों से सत्यापित सूची कार्यालय में जमा किया है.

आर्थिक स्थिति कमजोर, नहीं बना पा रहे शौचालय
20 सूत्री की बैठक में सामुदायिक शौचालय निर्माण का मुद्दा उठा था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें