30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाले में डूबा 5 साल का बच्चा, मौत

हादसा : साबुन से नहाने के दौरान पत्थर से फिसला पैर कई घंटे बाद आधा किलोमीटर दूर मिला घाटशिला : घाटशिला के राजस्टेट स्थित भटाईजोड़ नाला में रविवार सुबह नहाने के दौरान डूबने से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. हिरणदुगड़ी गांव के काल्टू नमाता का बड़ा बेटा देबू नमाता हिरणदुगड़ी मध्यविद्यालय में […]

हादसा : साबुन से नहाने के दौरान पत्थर से फिसला पैर
कई घंटे बाद आधा किलोमीटर दूर मिला
घाटशिला : घाटशिला के राजस्टेट स्थित भटाईजोड़ नाला में रविवार सुबह नहाने के दौरान डूबने से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. हिरणदुगड़ी गांव के काल्टू नमाता का बड़ा बेटा देबू नमाता हिरणदुगड़ी मध्यविद्यालय में कक्षा एक का छात्र था. काल्टू की पत्नी संध्या नमाता बड़े देबू और छोटे बेटे अभिषेक को लेकर नाले में नहाने गयी थी.
वह किनारे पर कपड़े धो रही थी और देबू साबुन लगाकर नाला में नहा रहा था. इसी दौरान पत्थर पर देबू के पांव फिसल गये जिससे वह नाले के पानी में जा गिरा. बच्चे के नाले में गिरने का पता संध्या नमाता को नहीं नहीं चला. अचानक उसका ध्यान बच्चे पर गया तो उसे डूबने का संदेह हुआ.
ईंट भट्ठे पर काम करने गये काल्टू नमाता को यह खबर मिली तो वह गांव लौटा और बच्चे की खोजबीन शुरू की. गांव के गुरु पदो मुंडा के पुत्र कुनू मुंडा ने नाले में उतरकर ढूंढा. बच्चा आधा किलोमीटर दूर कालिका दहन के पास मिला. उसे तुरंत अस्पताल ले जाय गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें