14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहनत व सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश देती है करमा पूजा : अर्जुन मुंडा

गोविंदपुर. भगवान बिरसा मुंडा देशुआ जाहेर गाड़ में करमा पूजा आयोजित चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के गोविंदपुर भगवान बिरसा मुंडा देशुआ जाहेर गाड़ में शनिवार को आदिम मुंडा महाल विकास समिति ने देशुआ करम पूजा की. पुजारी बाकु मुंडा व टेंपा मुंडा ने पूजा करायी. इसके पूर्व समाज की महिलाएं मांदर और धमसे की […]

गोविंदपुर. भगवान बिरसा मुंडा देशुआ जाहेर गाड़ में करमा पूजा आयोजित

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के गोविंदपुर भगवान बिरसा मुंडा देशुआ जाहेर गाड़ में शनिवार को आदिम मुंडा महाल विकास समिति ने देशुआ करम पूजा की. पुजारी बाकु मुंडा व टेंपा मुंडा ने पूजा करायी. इसके पूर्व समाज की महिलाएं मांदर और धमसे की थाप पर नृत्य करते हुए जंगल से करम डाली लेकर जाहेर गाड़ पहुंची. वहां करम डाली स्थापित कर पूजा की गयी. कमेटी के अध्यक्ष माताल मानकी की अध्यक्षता में समारोह हुआ. इसमें मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि करम पूजा हमें मेहनत करने और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश देता है. आदिवासी समाज अपनी खुशियां व पर्व सभी के साथ नाच गाकर बांट रहे हैं.
शिक्षित बनें, तभी अपना हक मांग सकेंगे : श्री मुंडा ने कहा कि समाज के लोग संगठित होकर अपनी संस्कृति की रक्षा करें. करम पूजा प्रकृति की पूजा है. आदिवासी पर्यावरण विद हैं. समाज के लोग जंगल से जुड़े हए हैं. जंगल की कीमत जानते हैं. उन्होंने कहा कि समाज के लोग शिक्षित बनें, तभी अपने हक और अधिकार की मांग कर पायेंगे.
सुख-समृद्धि की पूजा है करम : कुणाल : बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि करम पूजा सुख और समृद्धि की पूजा है. यह प्रकृति की पूजा है. हम जिस संस्कृति की पूजा करते हैं, करम व धर्म की उनसे प्रेरणा लें. हमारी परंपरा का अलग महत्व है. प्रकृति ही आदिवासी समाज की पहचान है. प्रकृति है तो हम हैं. समाज के युवा संगठित होकर अपनी संस्कृति की रक्षा करें. करम पूजा झारखंड की महत्वपूर्ण पूजा है.
समारोह को अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू, उपाध्यक्ष भरत झुनझुनवाला, अधिवक्ता द्विजेन षाड़ंगी, शंभु नाथ मल्लिक आदि ने भी संबोधित किया. समारोह में जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, जगन्नाथ महतो, समीर महंती, चंडी चरण साव, बबलू प्रसाद, सीओ प्रीति केरकेट्टा, शतदल महतो, साधन मल्लिक, दिनेश सिंह, कमेटी के सचिव कुशराम सिंह मुंडा, चुनाराम मुंडा, जयहरि सिंह मुंडा, विनोद बिहारी मानकी, कैलाश मुंडा, संतोष मुंडा, शंकर मुंडा समेत अनेक लोग उपस्थित थे. समारोह का संचालन योगेंद्र सिंह मुंडा ने किया.
मांदर की थाप पर थिरके अर्जुन मुंडा : समारोह के पूर्व अतिथियों ने बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. महिलाओं ने अतिथियों का पांव पखार कर स्वागत किया. अतिथियों ने जाहेर गाढ़ में करम पूजा की. मांदर की थाप पर अर्जुन मुंडा समेत अन्य खूब थिरके.
करमा पूजा आयोजित
धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड के विभिन्न गांवों में शनिवार की देर शाम भक्तिभाव से करमा पूजा की गयी. मूढ़ाकाठी गांव में शाम को करम धरम की डाली की स्थापना पर रंजीत महतो पारंपरिक ढंग से पूजा अर्चना की. रात भर करम नृत्य का आयोजन हुआ. रविवार की सुबह विसर्जन और पारण के साथ करम पूजा का समापन हुआ.
भाजपाइयों ने मुंडा का किया स्वागत
धालभूमगढ़. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का शनिवार को चाकुलिया जाने के क्रम में धालभूमगढ़ के प्रखंड के भाजपाइयों ने माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर विश्वनाथ बेहार, सुनील नाथ, बासुदेव सिंह, देव नारायण अवस्थी, विजय साव, पिंटू कुमार, संतोष गायन, एहसान हुसैन, सिंहराय मार्डी, श्रीवास धीवर, रत्ना मिश्रा शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें