टाउन हॉल में गीता के आध्यात्मिक रहस्य कथा का दूसरा दिन
Advertisement
अपने आप काे अध्ययन करना ही अध्यात्म : अंजू दीदी
टाउन हॉल में गीता के आध्यात्मिक रहस्य कथा का दूसरा दिन चाकुलिया : चाकुलिया के टाउन हॉल में ब्रह्मकुमारीज संस्था के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय गीता के आध्यात्मिक रहस्य कथा के दूसरे दिन शनिवार को अंजू दीदी ने कहा कि अपने आप काे अध्ययन करना ही अध्यात्म है. कोई भी धर्म हमें आपस में […]
चाकुलिया : चाकुलिया के टाउन हॉल में ब्रह्मकुमारीज संस्था के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय गीता के आध्यात्मिक रहस्य कथा के दूसरे दिन शनिवार को अंजू दीदी ने कहा कि अपने आप काे अध्ययन करना ही अध्यात्म है. कोई भी धर्म हमें आपस में बैर करना नहीं सिखाता है. आप अपनी तुलना दूसरों से कभी न करें. ऐसा करने से आत्मविश्वास कम होता है. उन्होंने कहा कि अध्यात्म हमें अपने आप को पहचानने में और कमजोरी को जाने में सहयोग करता है.
समय की मांग पर खुद को बदलें. अंतरात्मा की आवाज सुनें और काम करें. जीवन अवश्य ही सुखमय होगा. उन्होंने कहा कि सभी दुखों का कारण इच्छा है. जीवन में अगर उद्देश्य कम हो तो मनोबल बढ़ता है. इच्छा मनुष्य को नीचे गिराता है. उन्होंने कहा कि धर्म की नाव डोलती है. मगर डूबती नहीं. भगवान के प्रति आस्था रखें. फल जरूर मिलेगा.
उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को समय दें. जीवन सुखमय होगा. जीवन में किसी से कुछ पाने की कामना न रखें. ऐसा करने से ही जीवन सुखमय होगा. मौके पर उपेंद्र नाथ मिश्रा, सुधीर बेरा, रवींद्र नाथ मिश्रा, पशुपति बांसुरी समेत सैकड़ों पुरूष और महिलाएं उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement