10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला कॉलेज में द्वितीय पाली में होंगी कक्षाएं

यूजी में 16, पीजी में 26 अगस्त होगा नामांकन घाटशिला : घाटशिला महाविद्यालय में अब द्वितीय पाली में भी कक्षाएं होंगी. कॉलेज सूत्रों का कहना है कि द्वितीय पाली में कक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगी. इधर, अभी कॉलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. कोल्हान विश्वविद्यालय […]

यूजी में 16, पीजी में 26 अगस्त होगा नामांकन

घाटशिला : घाटशिला महाविद्यालय में अब द्वितीय पाली में भी कक्षाएं होंगी. कॉलेज सूत्रों का कहना है कि द्वितीय पाली में कक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगी. इधर, अभी कॉलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. कोल्हान विश्वविद्यालय के कुल सचिव सत्येंद्र नारायण सिंह का कहना है कि यूजी और पीजी में जिन विषयों में कॉलेज में पढ़ाई हो रही है, विगत 9 अगस्त से कॉलेज में सीबीसीएस के तहत पाठ्यक्रम की शुरुआत हुई है.
यह पाठ्यक्रम सेमेस्टर सिस्टम के अनुसार है. एक सेमेस्टर के बाद दूसरी सेमेस्टर और इसके बाद तृतीय सेमेस्टर की पढ़ाई होगी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने बताया कि कुल सचिव का शाम में फोन आया था. उन्होंने कहा कि सीबीसीएस सिस्टम के तहत कॉलेज में पढ़ाई करायी जाय. इसके लिए द्वितीय पाली में भी कक्षाएं ली जायेंगी, चाहे वह बीकॉम, बीएससी और बीए हो या एमकॉम, एमसी और एमए हो.
केयू ने बीकॉम, बीएससी और बीए में नामांकन से वंचित विद्यार्थियों के लिए 16 अगस्त तक तिथि बढ़ायी है. वहीं केयू ने स्नातकोत्तर में नामांकन की तिथि 26 अगस्त तक बढ़ा दी है. प्राचार्य का कहना है कि जिन विद्यार्थियों ने यूजी और पीजी में अभी तक नामांकन नहीं कराया है, वे समय रहते नामांकन करा लें, ताकि सीबीसीएस सिस्टम के तहत उनका द्वितीय पाली में कक्षाएं ली जा सकें. उन्होंने बताया कि केयू के कुल सचिव ने यूजी और पीजी में एक भी विद्यार्थी का नामांकन नहीं छोड़ने का निर्देश दिया है. अगर पीजी में 100 विद्यार्थयों ने नामांकन लिया है तो और 100 विद्यार्थियों का नामांकन लिया जाय, ताकि कॉलेज में उनकी कक्षाएं द्वितीय पाली में भी ली जा सकें.
इधर, कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष दशमत मुर्मू और आदिवासी छात्र संघ के संयोजक सिदो मार्डी ने कहा कि छात्रों की मांगों पर केयू ने
यूजी और पीजी में नामांकन की तिथि बढ़ाई है. विद्यार्थियों को इसका लाभ उठाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें