मुसाबनी : आइआरएल के पूर्व कर्मचारियों का मई का बकाया वेतन भुगतान मुद्दे पर डीसी के निर्देश पर बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अरविंद कुमार लाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें आइसीसी के इकाई प्रमुख संजय सिंह, डीजीएम केपी विशोई, सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह एवं सुरदा माइंस कोर कमेटी के प्रतिनिधि मंडल शामिल हुए. संजय सिंह ने कहा कि सोमवार (13 अगस्त) तक मजदूरों का मई का बकाया वेतन बैंक खाते में भेजने का प्रयास किया जा रहा है. कमेटी के धनंजय ने कहा यदि सोमवार तक आश्वासन के बाद भी मजदूरों के खाते में वेतन नहीं गया, तो मजदूर अगले आंदोलन की रणनीति बनायेंगे.
बैठक में कमेटी ने डीसी के साथ वार्ता के बाद एचसीएल के अधिकारियों के चेहरे पर व एचसीएल के बोर्ड पर कालिख पोतने के आंदोलन वापस लेने का निर्णय लिया. बैठक में कमेटी के प्रतिनिधियों ने सुरदा खदान व प्लांट को जल्द चालू कर मजदूरों को रोजगार देने की मांग की. कोर कमेटी सोमवार तक इंतजार करेगी. बैठक में सुभाष मुर्मू, किसुन सोरेन, सोबरा हेंब्रम, सुनील हेंब्रम, सीजी हेंब्रम, सुजीत राय, दुलाल टुडू आदि उपस्थित थे.