30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो मिस्त्रियों को ग्रामीणों ने सात घंटे बंधक बनाया

विभागीय अधिकारी व हेड मिस्त्री को सूचना देकर थक गये थे ग्रामीण हेड मिस्त्री पहुंचे खराब ट्रांसफॉर्मर को उतारा, कहा कल नया लगेगा तब मामला शांत हुआ दोपहर 11 बजे से शाम साढ़े छह बजे तक बंधक बने रहे दोनों बिजली मिस्त्री गालूडीह : जोड़सा पंचायत के पीड्राबांद गांव में 63 केबी का ट्रांसफॉर्मर जलने […]

विभागीय अधिकारी व हेड मिस्त्री को सूचना देकर थक गये थे ग्रामीण

हेड मिस्त्री पहुंचे खराब ट्रांसफॉर्मर को उतारा, कहा कल नया लगेगा तब मामला शांत हुआ
दोपहर 11 बजे से शाम साढ़े छह बजे तक बंधक बने रहे दोनों बिजली मिस्त्री
गालूडीह : जोड़सा पंचायत के पीड्राबांद गांव में 63 केबी का ट्रांसफॉर्मर जलने से पीड्राबांद, हलुदबनी सबर बस्ती, बागालडीह और कुमीरमुढ़ी गांव में 20 दिनों से बिजली नहीं है. ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग और हेड मिस्त्री सुजीत भकत को सूचना दी, लेकिन कोई नहीं आया. मंगलवार को दो अस्थायी बिजली मिस्त्री गालूडीह का मंटू प्रसाद और भुरुडांगा का गणेश सिंह पीड्राबांद पहुंचा. इससे नाराज ग्रामीणों ने दोनों को बंधक बना लिया. दोपहर 11 बजे से शाम साढ़े छह बजे (सात घंटे) तक दोनों मिस्त्री बंधक बने रहे.
सूचना पाकर ग्रामीण बिजली विभाग के एसडीओ और हेड मिस्त्री सुजीत भकत के गांव पहुंचे. नाराज ग्रामीणों को समझाया. वहीं खराब ट्रांसफॉर्मर उतारकर बुधवार तक नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की बात कही. इसके बाद साढ़े छह बजे शाम को दोनों मिस्त्रियों को ग्रामीणों ने छोड़ा.
20 दिनों से अंधकार में चार गांव, बच्चों की पढ़ाई बाधित : ग्राम प्रधान दुर्गा मुर्मू, लखन मुर्मू, राजेन महतो, जगत बंधु महतो, बोदीनाथ महतो, नवो महतो, बहादुर मार्डी, मनसा राम महतो, गुणाराम मार्डी, रवींद्र नाथ, दीपक महतो, दिलीप, लाल बाबू, देवलाल महतो, राजू महतो आदि ने कहा कि 22 जुलाई से बिजली गुल है. ट्रांसफॉर्मर जल गया है. बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गयी है. बिजली से संचालित सभी काम प्रभावित है. चार गांवों के करीब दो से अधिक उपभोक्ता बिजली संकट से जूझ रहे हैं. विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है.
पीड्राबांद में ट्रांसफॉर्मर का कॉयल जल गया है. नया लगाना पड़ेगा. बिजली मिस्त्रियों को आवेदन लेकर जमशेदपुर जाने को कहा गया था. वहां से नया ट्रांसफॉर्मर मिलेगा. कोई नहीं गया. इसलिए अब तक नया ट्रांसफॉर्मर नहीं लग पाया. बुधवार तक नया ट्रांसफॉर्मर लग जायेगा. बिजली समस्या दूर हो जायेगी.
– कपिल रंजन तिग्गा, सहायक अभियंता, बिजली विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें